Hindi

हेयर स्टाइल पर खर्चा खत्म ! Chain Earrings से कानों और बालों को सजाएं

Hindi

लेटेस्ट इयररिंग्स डिजाइन

बाजार में एक से बढ़कर हैवी से लाइटवेट तक आपको इयररिंग्स की कई डिजाइन मिल जाएंगी लेकिन आज हम आपके लिए इयररिंग्स की ऐसी डिजाइन लेकर आये हैं जो हेयरस्टाइल का खर्चा बचाएंगी।

Image credits: instagram
Hindi

पोल्की चेन इयररिंग्स

साड़ी के साथ ज्यादातर महिलाएं जूड़ा बनाती हैं। ऐसे में आप भी ऐसा ही कुछ लुक चाह रही हैं तो प्लेन इयररिंग्स की बजाएं ऐसी पोल्की इयररिंग्स डबल चेन संग पहनें। जो अट्रेक्टिव लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

डिजाइनर शेल चेन इयररिंग्स

ब्रेड और ओपन हेयर को सेसी लुक देने के लिए आप इस तरह के डिजाइनर शेल चेन इयररिंग्स वियर कर सकती हैं। ये प्लेन आउटफिट में जान डाल देंगे। बाजार में 500 रुपए तक ये वैरायटी मिल जाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

हाफ मून इयरिंग पर्ल चेन

थ्री लेयर पर्ल चेन के साथ गोल्डन हाफ मून पर बना ये झुमका वाकई शानदार लुक दे रहा है। ओपन हेयर पर स्टाइल समझ नहीं आ रही हैं तो इसे लगाकर बालों को खुला छोड़ सकते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

कफ इयररिंग्स विद चेन

पैर हो या फिर घुंघरू हमेशा से रॉयल लुक देते हैं। आप भी कुछ अलग पहनना चाह रही हैं तो इस तरह के कफ इयररिंग्स वियर कर सकती हैं। बाजार में 600-700 रुपए तक ये इयररिंग्स मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

सिंपल झुमकी चेन इयररिंग्स

लॉन्ग झुमकी पर ये इयररिंग्स ब्रेड हेयरस्टाइल को परफेक्ट लुक देने के लिए बेस्ट है। बाजार में 200-300 रुपए तक ऐसे इयररिंग्स मिल जाएंगे। जिसे आप साड़ी-सूट साथ भी वियर कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सुईधागा इयररिंग्स विद चेन

सुई धागा इयररिंग्स कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होते हैं। आप भी ट्रेडिशनल जूलरी पसंद करती हैं तो लॉन्ग चेन पर ऐसे झुमकी इयररिंग्स वियर करें। ये लहंगा-साड़ी के साथ गजब लुक देगी। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल टेसल चेन इयररिंग्स

फ्लोरल इयररिंग्स हर महिला के पास जरूर होने चाहिए। ये एथनिक लुक में जान डाल देते हैं। आप भी चांदबालियों- चेन इयररिंग्स से कुछ अलग चुनना चाह रही हैं तो इसे अच्छा ऑप्शन नहीं मिलेगा।  

Image Credits: instagram