Hindi

जिम स्टाइल

जिम लुक काफी ट्रेंडी और स्पोर्टी होते जा रहे हैं। अगर आप भी वर्कऑउट के समय बोल्ड और ग्लैम लगना चाहती हैं तो मलाइका अरोड़ा और नोरा फतेही के ये स्टाइल ट्राई करें।

Hindi

स्पोर्टी लुक

वर्कआउट के दौरान आप फुल ब्लैक आउटफिट चुने ताकि पसीने के निशान ना दिखें। आप इस फुल ब्लैक लुक के साथ ये 2 चोटी ट्राई कर सकते हैं जो कि आपको स्पोर्टी लुक देगा।

Image credits: Malaika Arora instagram
Hindi

बाइकर शॉर्ट्स

अगर आप फुल जिम पेंट्स पहनकर थक चुकी हैं तो बाइकर शॉर्ट्स एक बेहतरीन ट्रेंडिंग ऑप्शन है। जो कि आपके लुक को इंहेंस करता है।

Image credits: Nora Fatehi instagram
Hindi

लाइट शेड्स

गर्मियों में हमेशा वर्कआउट के लिए लाइट कलर के आउटफिट चुनें। ये ना सिर्फ गर्मी का अहसास कम कराते हैं बल्कि आपको एक सटल लुक देते हैं। 

Image credits: Malaika Arora instagram
Hindi

वन साइड शोल्डर

अगर आप अपने कर्वी फिगर को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो बाइकर शॉर्ट्स के साथ वन साइड शोल्डर ब्रा एकदम परफेक्ट रहेगी। ये आपको काफी ग्लैम लुक भी देगी। 

Image credits: Nora Fatehi instagram
Hindi

मैचिंग जिम सूट

मलाइका फिटनेस के साथ-साथ फैशन गोल्स भी हमेशा सेट करती हैं। एक्सरसाइज के दौरान आप फैशनेबल दिखने के लिए मलाइका का ये ब्लू मैचिंग जिम सूट लुक कॉपी कर सकते हैं।

Image credits: Malaika Arora instagram
Hindi

शॉर्ट्स जैकेट

अगर आप अपने जिम आउटफिट के साथ अपर या जैकेट कैरी करती हैं जो यकीन मानिए ये आपके लुक को और ज्यादा अट्रैक्टिव बना देता है। 

Image credits: Nora Fatehi instagram
Hindi

ब्लैक पेयरिंग

जिम के लिए मौजूद बॉटम में हमेशा ब्लैक कलर के 2-3 लोअर जरूर रखें। ये ना सिर्फ हमेशा काम आते हैं बल्कि इसे आप किसी भी कलर के अपर के साथ पेयर कर सकते हैं। 

Image credits: Malaika Arora instagram

बुढ़ापे में चेहरा बना रहेगा जवां, एलोवेरा-आलू का रस लगाना कर दें शुरू

Aditi Arya के बेस्ट फैशन लुक, आसानी से करें कॉपी

पाखी ने उतारा बहू का चोला, आप भी ट्राई करें ये Summer Style

7 स्टेप में पाएं Anushka Sharma जैसी चमकदार स्किन