Summer में दिल्ली छोड़ हिमाचल के इन 6 जगहों को करें एक्सप्लोर
Other Lifestyle Apr 26 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:freepik
Hindi
शिमला
शिमला अपनी कोलोनियल आर्किटेक्चर, मॉल रोड और आसपास के खूबसूरत पहाड़ी नजारों के लिए फेमस है। रिज, जाखू मंदिर और कालका से शिमला तक टॉय ट्रेन की सवारी को न चूकें।
Image credits: freepik
Hindi
धर्मशाला और मैकलियोड गंज
धर्मशाला और मैकलियोड गंज तिब्बती और भारतीय संस्कृतियों का एक अनूठा मिश्रण पेश करता है। हिमालय के शांत वातावरण का आनंद लेते हुए नामग्याल मठ और भागसू नाग मंदिर जरूर देखें।
Image credits: freepik
Hindi
कुल्लू
"देवताओं की घाटी" के रूप में जाना जाने वाला कुल्लू अपने सेब के बगीचों,एडवेंचर्स एक्टिविटी और खूबसूरत नजारों के लिए फेमस है। नेशनल पार्क और नग्गर और कसोल के आकर्षक को जरूर घूमें।
Image credits: freepik
Hindi
चंबा
रावी नदी के तट पर स्थित एक अनोखा शहर, चंबा अपने प्राचीन मंदिरों, महलों और जीवंत मेलों के लिए प्रसिद्ध है। चंबा पैलेस, लक्ष्मी नारायण मंदिर और भूरी सिंह संग्रहालय देखने लायक हैं।
Image credits: social media
Hindi
किन्नौर
अपने सेब के बगीचों के लिए प्रसिद्ध, किन्नौर घाटी सुरम्य गांवों, प्राचीन मठों और हरी-भरी घाटियों से सुशोभित है। सांगला घाटी और किन्नौर कैलाश रेंज के शानदार दृश्यों को देखना न भूलें।
Image credits: social media
Hindi
कसौली
एक आकर्षक हिल स्टेशन जो अपनी आर्किटेक्चर के लिए जाना जाता है, कसौली शांति और हिमालय के आश्चर्यजनक दृश्य प्रस्तुत करता है। मंकी पॉइंट, सनसेट पॉइंट और क्राइस्ट चर्च जाएं।