लहंगे में चाहिए परफेक्ट फिटिंग, बॉडी शेप के अनुसार चुनें ये 5 डिजाइन
Other Lifestyle May 17 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Instagram
Hindi
बॉडी शेप के अनुसार पहनें लहंगा
हर लड़की का बॉडी टाइप अलग होता है, जिसके अनुसार उन्हें लहंगा चुनना चाहिए। अगर आप भी अपनी बॉडी के हिसाब से लहंगा पहनना चाहती हैं, तो यह गाइड आपके लिए है।
Image credits: Pinterest
Hindi
पीयर शेप बॉडी
पीयर शेप बॉडी में हिप्स चौड़े होते हैं, जबकि अपर बॉडी पतली होती है। ऐसे में आप फ्लेयर या ए लाइन लहंगा चुन सकती हैं। हैवी वर्क वाला ब्लाउज पहनें, ताकि अप्पर बॉडी हैवी लगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
एप्पल शेप्ड बॉडी
एप्पल शेप्ड बॉडी में पेट के पास का हिस्सा भारी होता है। लेकिन हाथ और पैर पतले होते हैं। ऐसी गर्ल्स को हाई वेस्ट लहंगा पहनना चाहिए, जो पेट को कवर करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्लिम बॉडी टाइप
आप दुबली पतली हैं, तो आपके कंधे कमर और हिप्स लगभग एक समान होगा। ऐसे में आप लेयर्ड या केन-केन वाला फ्लफी लहंगा पहनें। रफल या वॉल्यूम वाले लहंगा डिजाइन ट्राई करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
कर्वी बॉडी टाइप
कर्वी बॉडी टाइप में ब्रेस्ट और हिप्स पोर्शन कर्वी और कमर पतली होती है। यह परफेक्ट बॉडी टाइप होता है। आप फिश कट या मरमेड स्टाइल लहंगा पहनें। शिफॉन, जॉर्जेट या सिल्क फैब्रिक चुनें।
Image credits: Instagram
Hindi
+साइज बॉडी टाइप
+साइज बॉडी टाइप में बॉडी का लगभग हर हिस्सा हैवी होता है। ऐसे में आप फ्लेयर लहंगा या ए लाइन लहंगा पहन सकती हैं। लहंगे में डार्क कलर चुनें और लंबी चोली पहने, जो पेट को कवर करें।