Hindi

साड़ी में भी सीखों स्ले करना, Niharika NM के इन 7 लुक्स से लें टिप्स

Hindi

ब्लैक एंड सिल्वर साड़ी विद ओपन हेयर

फेमस कंटेंट क्रिएटर निहारिका एनएम ब्लैक एंड सिल्वर लिनेन साड़ी में गॉर्जियस लग रही हैं। उन्होंने साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज पहना है और बालों को खुला रखा है। 

Image credits: instagram
Hindi

रेड साड़ी विद ब्रालेट ब्लाउज और ओपन हेयर

अगर आपको बीएफ या पति के साथ डेट पर जाना है तो निहारिका के इस साड़ी लुक को ट्राई कर सकती हैं। रेड कलर की साड़ी के साथ इंफ्लुएंसर ने स्लीवलेस ब्लाउज पहना है और बालों को ओपन रखा है।

Image credits: niharika_nm /Instagram
Hindi

फुल स्लीव्स पर्ल ब्लाउज विद साटन साड़ी

सी ग्रीन साटन साड़ी के साथ निहारिका ने फुल स्लीव्स डीप नेक ब्लाउज पहना है। इसके साथ गले में चोकर और मिनिमल मेकअप किया है। ओपन हेयर लुक में चार-चांद लगा रही है।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी विद न्यूडल्स ब्लाउज

कहते हैं एक मुस्कान से आपका पूरा लुक बदल जाता है। ओपन हेयर के साथ निहारिका ने स्ट्रैप्स ब्लैक साड़ी पहना है। न्यूडल्स ब्लाउ और स्माइल से उनकी पूरी पर्सनालिटी बदल गई है।

Image credits: Niharika NM/instagram
Hindi

ऑलिव ग्रीन सिल्क साड़ी

ऑलिव ग्रीन सिल्क साड़ी के साथ निहारिका ने ब्लाउज को ट्रेडिशनल तरीके से ही स्टाइल किया है।लुक में इजाफा करने के लिए उन्होंने बालों को कर्ल किया है। ग्लॉसी मेकअप से लुक पूरा किया है।

Image credits: niharika_nm /Instagram
Hindi

साड़ी विद लॉन्ग जैकेट

साड़ी को  फ्यूजन लुक देने के लिए आप इसके साथ लॉन्ग जैकेट जोड़ सकती हैं। निहारिका के साड़ी लुक्स से आप पार्टी या फेस्टिव सीजन में तैयार होकर लोगों पर इम्पैक्ट डाल सकती हैं।

Image credits: instagram

Indo-Western Blouse: नुसरत से लें 6 Ideas, हैवी बस्ट वूमन करें ट्राई

पोते की शादी में दादी का होगा जलवा कायम! चुनें जीनत अमान से 6 आउटफिट्स

नुसरत भरूचा से चुनें शालीन 7 Suit, बिन दुपट्टा दिखाएं ब्यूटी

Polka Blouse से पाएं Retro और Modern का परफेक्ट Combo, लुक होगा वायरल