ब्रालेट में ब्लाउज का कॉम्बो ऐड करना चाहती हैं तो आपको नुसरत भरूचा की तरह ऐसा ऑफ शोल्डर पर्ल टैसल्स ब्लाउज ट्राई करना चाहिए। इस तरह के प्लंजिंग नेक पैटर्न हमेशा बोल्ड लुक देते हैं।
Image credits: Nushrratt Bharuccha/instagram
Hindi
सिल्वर ब्रालेट डीप नेक ब्लाउज
ब्रालेट ब्लाउज, आजकल काफी फैशन में हैं। इस तरह के सिल्वर ब्रालेट डीप नेक ब्लाउज, साड़ी-लहंगे दोनों के साथ कैरी कर सकती हैं। यह आपको स्टाइलिश लुक देगा।
Image credits: Nushrratt Bharuccha/instagram
Hindi
नेक डोरी हाईलाइटर बेंज ब्लाउज
फैंसी नेक डोरी हाईलाइटर बेंज ब्लाउज नुसरत पर काफी सूट कर रहा है। इस तरह के ब्लाउज हैवी ब्रेस्ट वाली महिलाओं पर काफी स्टाइलिश लगते हैं। आप उन्हीं में हैं, तो ये डिजाइन ट्राई करें।
Image credits: Nushrratt Bharuccha/instagram
Hindi
पर्ल वर्क डीप ब्रालेट ब्लाउज
ब्रालेट ब्लाउज, नुसरत पर काफी जच रहा है। इस तरह के पर्ल वर्क डीप ब्रालेट ब्लाउज, साड़ी और लहंगे दोनों के साथ स्टाइल कर सकती हैं, यह आपको ग्लैमरस लुक देगा।
Image credits: Nushrratt Bharuccha/instagram
Hindi
गोल्डन एंब्रायडरी वर्क ब्लाउज
सिंपल लुक चाहिए तो आप भी इसे कैरी कर सकती हैं। ऐसे गोल्डन एंब्रायडरी वर्क ब्लाउज में आप वीनेक, राउंड नेक या स्क्वायर नेक के साथ कट स्लीव डिजाइन चुन सकती हैं।
Image credits: Nushrratt Bharuccha/instagram
Hindi
प्रिंसेस कट डीप नेक ब्रालेट ब्लाउज
साटन सिल्क फैब्रिक के साथ थ्रेड वर्क में आप इस तरह का फैंसी प्रिंसेस कट डीप नेक ब्रालेट ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसमें डीप नेक की डिटेलिंग ऐड कराएं। साथ ही इसे हाई नेक में रखें।