पोते की शादी में दादी का होगा जलवा कायम! चुनें जीनत अमान से 6 आउटफिट्स
Other Lifestyle May 17 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
रेड साड़ी संग कॉटन जैकेट
जीनत अमान ने रेड साड़ी के साथ पिंक कलर का जैकेट पहना है। जैकेट में गोल्डन ब्रॉच ओवरऑल लुक को रॉयल बना रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
हैवी एंब्रॉयडरी वी नेक अनारकली
पोते की शादी में दादी सिंपल सी साड़ी पहनने के बजाय स्वैग में दिखें। जीनत ने लीफ जरी एब्रॉयडरी का लॉन्ग अनारकली पहना है। साथ में दुपट्टे को प्लीट्स के साथ पेयर किया है।
Image credits: instagram
Hindi
लॉन्ग वेलवेट ड्रेस
सिर्फ सूट या साड़ी नहीं, दादी शादी के खास फंक्शन में एंब्रॉयडरी नेकलाइन वाली वेलवेट ड्रेस पहन कर भी चमक सकती हैं। साथ में मैचिंग ज्वेलरी जरूर पहनें।
Image credits: instagram
Hindi
साटन प्लेन साड़ी
साटन की प्लेन साड़ियां भी दिखने में शाही लगती हैं। जीनत की पीच कलर साड़ी में पर्ल ज्वेलरी पहनी है। साथ में मिनमल मेकअप खूब लग रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
वेलवेट काफ्तान
काफ्तान स्टाइल ड्रेस का भी काफी ट्रेंड है। आप दादी के लुक को कुछ चेंज करके देखें और उन्हें फैशनेबल बना दें।