Hindi

पोते की शादी में दादी का होगा जलवा कायम! चुनें जीनत अमान से 6 आउटफिट्स

Hindi

रेड साड़ी संग कॉटन जैकेट

जीनत अमान ने रेड साड़ी के साथ पिंक कलर का जैकेट पहना है। जैकेट में गोल्डन ब्रॉच ओवरऑल लुक को रॉयल बना रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी वी नेक अनारकली

पोते की शादी में दादी सिंपल सी साड़ी पहनने के बजाय स्वैग में दिखें। जीनत ने लीफ जरी एब्रॉयडरी का लॉन्ग अनारकली पहना है। साथ में दुपट्टे को प्लीट्स के साथ पेयर किया है।

Image credits: instagram
Hindi

लॉन्ग वेलवेट ड्रेस

सिर्फ सूट या साड़ी नहीं, दादी शादी के खास फंक्शन में एंब्रॉयडरी नेकलाइन वाली वेलवेट ड्रेस पहन कर भी चमक सकती हैं। साथ में मैचिंग ज्वेलरी जरूर पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

साटन प्लेन साड़ी

साटन की प्लेन साड़ियां भी दिखने में शाही लगती हैं। जीनत की पीच कलर साड़ी में पर्ल ज्वेलरी पहनी है। साथ में मिनमल मेकअप खूब लग रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

वेलवेट काफ्तान

काफ्तान स्टाइल ड्रेस का भी काफी ट्रेंड है। आप दादी के लुक को कुछ चेंज करके देखें और उन्हें फैशनेबल बना दें। 

Image credits: instagram

नुसरत भरूचा से चुनें शालीन 7 Suit, बिन दुपट्टा दिखाएं ब्यूटी

Polka Blouse से पाएं Retro और Modern का परफेक्ट Combo, लुक होगा वायरल

छोरी को मिलेंगे दनादन प्रपोजल, पहनें Nushrat Bharucha से 8 ट्रेंडी लहंगा सेट

रेगुलर यूज हो या फिर पार्टी लगेंगी महज़बीन, पहनें नुसरत भरुचा सी साड़ी