मच जाएगा पड़ोस में बवाल, जब पहनेंगी माहिरा शर्मा की तरह 8 ब्लाउज
Other Lifestyle Jul 11 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
वेलवेट प्लंजिंग ब्लाउज
माहिरा शर्मा येलो कलर की साड़ी के साथ डार्क पर्पल प्लंजिंग ब्लाउज डिजाइन में मदहोश करने वाली लुक दे रही हैं। ब्लाउज के बॉर्डर और बीच में गोल्डन जरी का काम किया गया है।
Image credits: Instagram
Hindi
स्ट्रिप्स ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन
शिफॉन की ट्रांसेपेरंट साड़ी के साथ माहिरा ने स्ट्रिप्स ब्रालेट ब्लाउज जोड़ा है। पूरे ब्लाउज पर स्टोन का काम किया गया है। बोल्ड लुक के लिए आप भी इस ब्लाउज को कॉपी कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
वी नेक ब्लाउज डिजाइन
ब्लैक साड़ी के साथ माहिरा ने फुल स्लीव्स वी नेक ब्लाउज पहना है। ब्लाउज पर सिल्वर वर्क किया गया है। कॉकटेल पार्टी में आप इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
फुल पफ स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन
फ्लावर प्रिंट ग्रीन साड़ी के साथ चोली कट पफ स्लीव्स ब्लाउज काफी स्टाइलिश लग रहा है। सावन में आप इस इस तरह के साड़ी ब्लाउज कॉपी कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
साटन रेड ब्लाउज
राउंड नेकलाइन वाले इस ब्लाउज को आप किसी भी तरह की साड़ी पर कैरी कर सकती हैं। रेड कलर का ब्लाउज ब्लैक साड़ी और व्हाइट साड़ी पर भी जानदार लगेगा। माहिरा का यह लुक काफी अट्रैक्टिव है।
Image credits: Instagram
Hindi
बैकलेस ब्लाउज डिजाइन
अगर साड़ी में बैक की खूबसूरती फ्लॉन्ट करने की चाहत रखती हैं तो माहिला के इस ब्लाउज को रिक्रिएट कर सकती हैं।पीछे से कई तरह से स्ट्रिप्स डिजाइन बनाया गया है।
Image credits: Instagram
Hindi
डीप वी -नेक ब्लाउज डिजाइन
रेडी टू वियर साड़ी के साथ माहिरा ने सितारों से सजी बिकिी स्टाइल ब्लाउज पहना है। हॉट लुक के लिए आप इस तरह के ब्लाउज को रेडी टू वियर साड़ी के साथ पहन सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ट्रेडिशनल ब्लाउज डिजाइन
ब्लैक साड़ी के साथ माहिरा का कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज काफी सेक्सी लुक दे रहा है। ट्रेडिशनल तरीक से तैयार इस ब्लाउज का ट्रेंड कभी पुराना नहीं होता है।