Hindi

Year Ender 2024: मिसमैच लुक बना फैशन स्टाइल, इन इयररिंग्स ने किया राज

Hindi

एमराल्ड इयररिंग्स

2024 में मैचिंग इयररिंग्स की बजाय कंट्रास्ट लुक खूब पसंद किया गया। ईशा अंबानी ने स्लेटी लहंगे के साथ नवरत्न हार और एमराल्ड इयररिंग्स पहनें,जिसके चर्चे दूर-दूर तक हुए थे।

Image credits: instagram
Hindi

सिल्वर इयररिंग्स

रेड बनारसी साड़ी के साथ वैसे तो हर जूलरी खिलती हैं लेकिन इस बार गोल्डन से ज्यादा सिल्वर जूलरी ट्रेंड में रही। अगर आप सेलेब फैशन पसंद करती हैं तो कंट्रास्ट में इसे वियर करें।

Image credits: instagram
Hindi

ग्रीन डायमंड इयररिंग्स

मस्टर्ड येलो हो य फिर बेबी पिंक ग्रीन डायमंड इयररिंग्स हमेशा ट्रेंड में रहते हैं। हीरा खरीदने का बजट हर किसी का नहीं होता है ऐसे में आप सिंपल ग्रीन स्टड पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अनकट स्टोन इयररिंग्स

गोल्डन-सिल्वर के बिना फैशन पूर नहीं होता है। अगर आप भी मिनिमल लुक पसंद करती हैं तो सीक्वेन या हैवी वर्क साड़ी के साथ अनकट स्टोन पर ऐसे इयररिंग्स वियर कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

पोल्की इयररिंग्स

रानी पिंक सलवार सूट के साथ मोती वर्क जोड़ते हुए हिना खान ने मंदिर स्टाइल पोल्की इयररिंग्स वियर किये हैं। ये बहुत खूबसूरत लगते हैं। बाजार में 500 रु में इसके कई डिजाइन मिल जायेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड-पर्ल इयररिंग्स

जरी वर्क 2024 में काफी पसंद किया गया। सेलेब्स ने सीक्वेन और नेट एंब्रॉयडरी साड़ी के साथ गोल्ड-पर्ल इयररिंग्स वियर किये। अगर आप मैचिंग पहनकर बोर हो गई हैं तो इन्हें चुन सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

मोती वर्क चांदबालियां

चांदबालियां कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होती है। आप मेटल-पर्ल वर्क पर इसे खरीद सकती हैं। पूजा हेगड़े ने ग्रीन साड़ी को कंट्रास्ट लुक देते हुए लॉन्ग चांदबालियां वियर की हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हैवी झुमकी डिजाइन

चेन स्टाइल हैवी झुमकी प्लेन साड़ी संग मिचमैच में खूब पहनी गई। ये आप स्टोन, जड़ाऊ और मीनाकरी तीनों वर्क मिल जायेंगी। बाजार में इन इयररिंग्स की कीमत 1000 रुपए तक होगी।

Image credits: instagram
Hindi

ट्रेडिशनल गोल्ड इयररिंग्स

बाजार में चाहे कितने भी इयररिंग्स क्यों न जाये लेकिन बॉलीवुड हसीनाओं ने ट्रेडिशनल गोल्ड इयररिंग्स को मिसमैच जूलरी की तरह यूज किया। आप भी टेंपल या फिर बारीक नक्काशी इयररिंग्स पहनें।

Image credits: instagram

2024 के टॉप-10 सूट डिजाइंस, आपने इनमें से कितने खरीद पाए?

Year Ender 2024: रजवाड़ी-मोती नहीं इस साल Gold Sleek Bangle बने फेवरेट

ऑफिस में लगेंगी Wonder Woman, पहनें कोंकणा सेन सी 8 साड़ी

हल्दी के बाद इन चीजों से रहें दूर, वरना ग्लो गायब और चेहरा पड़ेगा काला