Hindi

Year Ender 2024: रजवाड़ी-मोती नहीं इस साल Gold Sleek Bangle बने फेवरेट

Hindi

गोल्ड स्लीक बैंगल

2024 में स्लीक बैंगल महिलाओं को खूब पसंद आये। ये साड़ी के अलावा कैजुअल-ऑफिस वियर के साथ खूब पहने गए। आप भी मिनिमल लुक पसंद करती हैं तो इनकी ये डिजाइन जरूर देखें। 

Image credits: instagram
Hindi

एडेजेस्टब स्लीक बैंगल

इस साल एडजेस्टबल स्लीक बैंगल्स महिलाओं की पहली पसंद रहे। ये कंफर्ट के साथ एलीगेंट लुक देते हैं। गोल्ड में तो इसे खरीदना थोड़ा मुश्किल हैं लेकिन ब्रास मेटल में ये मिल जायेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

टैक्चर स्लीक बैंगल

टैक्चर यानी जालीदार स्लीक बैंगल्स ने वेडिंग सीजन में जमकर धूम मचाई। अगर आप ज्यादा जूलरी पसंद नहीं करती हैं तो रिंग के साथ इसे वियर करें। ये हाथों में शानदार शाइन जोड़ देते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड कफ स्लीक बैंगल

सोने की परत चढ़ा ये गोल्डन कप स्लीक बैंगल आप साड़ी के अलावा वेस्टर्न के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं। ये ब्रेसलेट जैसा लगता है। इतना ही नहीं चेन पैटर्न पर इसकी वैरायटी मिल जायेगी।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक बीड स्लीक बैंगल

काले मोतियों वाला मंगलसूत्र छोड़ 2024 में ब्लैक बीड स्लीक बैंगल की मांग रही। ये बहुत गॉर्जियस लुक देती हैं। आप पोल्की-स्टोन पहनकर बोर हो चुकी हैं तो वॉर्डरोब में इसे शामिल करें।

Image credits: instagram
Hindi

ट्विस्टेड स्लीक बैंगल

वर्किंग वुमन पर ट्विस्टेड स्लीक बहुत प्यारा लगेगा। ये शाइनी लुक के साथ आता है तो दूर से अट्रेक्ट करता है। आप ऑफिस में फॉर्मेल वियर करती हैं तो एक्सेरीज के तौर पर इसे पहन सकती हैं।ट

Image credits: instagram
Hindi

जड़ाऊ स्लीक बैंगल

स्लीक बैंगल मॉर्डन से ट्रेडिशनल वैरायटी पर मिल जायेंगे। आप भी कुछ हैवी पहनना चाह रही हैं तो पचेली स्टाइल पर ऐसे जड़ाऊ बैंगल चुन सकती हैं। इसे आप किसी भी चूड़ी संग पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

डायमंड कट स्लीक बैंगल

2024 की मॉर्डन ब्राइड प्योर गोल्ड की बजाय डायमंड कट स्लीक बैंगल्स को पसंद करती नजर आई। ये ओल्ड फैशन होकर भी नक्काशी वर्क के साथ डिजाइनर लुक देता है। 

Image credits: instagram
Hindi

एंटीक स्लीक गोल्ड बैंगल्स

एंटीक  वर्क कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता है। अगर आप भी कुछ दिखना चाहती हैं तो इस तरह के बैंगल्स चुन सकती हैं। जो रूबी और नग वर्क दोनों पर मिल जायेंगे। 

Image credits: Pinterest

ऑफिस में लगेंगी Wonder Woman, पहनें कोंकणा सेन सी 8 साड़ी

हल्दी के बाद इन चीजों से रहें दूर, वरना ग्लो गायब और चेहरा पड़ेगा काला

पेटीकोट के बिना पहनें साड़ी, Last Min इज्जत बचाने वाले Hacks

मां बनने के बाद भी कैसे दिखें स्टाइलिश ? चुनें Rubina Dilaik सी साड़ी