2024 में स्लीक बैंगल महिलाओं को खूब पसंद आये। ये साड़ी के अलावा कैजुअल-ऑफिस वियर के साथ खूब पहने गए। आप भी मिनिमल लुक पसंद करती हैं तो इनकी ये डिजाइन जरूर देखें।
इस साल एडजेस्टबल स्लीक बैंगल्स महिलाओं की पहली पसंद रहे। ये कंफर्ट के साथ एलीगेंट लुक देते हैं। गोल्ड में तो इसे खरीदना थोड़ा मुश्किल हैं लेकिन ब्रास मेटल में ये मिल जायेंगे।
टैक्चर यानी जालीदार स्लीक बैंगल्स ने वेडिंग सीजन में जमकर धूम मचाई। अगर आप ज्यादा जूलरी पसंद नहीं करती हैं तो रिंग के साथ इसे वियर करें। ये हाथों में शानदार शाइन जोड़ देते हैं।
सोने की परत चढ़ा ये गोल्डन कप स्लीक बैंगल आप साड़ी के अलावा वेस्टर्न के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं। ये ब्रेसलेट जैसा लगता है। इतना ही नहीं चेन पैटर्न पर इसकी वैरायटी मिल जायेगी।
काले मोतियों वाला मंगलसूत्र छोड़ 2024 में ब्लैक बीड स्लीक बैंगल की मांग रही। ये बहुत गॉर्जियस लुक देती हैं। आप पोल्की-स्टोन पहनकर बोर हो चुकी हैं तो वॉर्डरोब में इसे शामिल करें।
वर्किंग वुमन पर ट्विस्टेड स्लीक बहुत प्यारा लगेगा। ये शाइनी लुक के साथ आता है तो दूर से अट्रेक्ट करता है। आप ऑफिस में फॉर्मेल वियर करती हैं तो एक्सेरीज के तौर पर इसे पहन सकती हैं।ट
स्लीक बैंगल मॉर्डन से ट्रेडिशनल वैरायटी पर मिल जायेंगे। आप भी कुछ हैवी पहनना चाह रही हैं तो पचेली स्टाइल पर ऐसे जड़ाऊ बैंगल चुन सकती हैं। इसे आप किसी भी चूड़ी संग पहन सकती हैं।
2024 की मॉर्डन ब्राइड प्योर गोल्ड की बजाय डायमंड कट स्लीक बैंगल्स को पसंद करती नजर आई। ये ओल्ड फैशन होकर भी नक्काशी वर्क के साथ डिजाइनर लुक देता है।
एंटीक वर्क कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता है। अगर आप भी कुछ दिखना चाहती हैं तो इस तरह के बैंगल्स चुन सकती हैं। जो रूबी और नग वर्क दोनों पर मिल जायेंगे।