Hindi

2024 के टॉप-10 सूट डिजाइंस, आपने इनमें से कितने खरीद पाए?

Hindi

प्लाजो स्टाइल सलवार सूट

वाइड-लेग पलाजो के साथ पेंप्लम फिट कुर्ती काफी ट्रेंड में रही। सिंपल और एलीगेंट लुक के लिए यह डेली वियर में भी छाया रहा। 

Image credits: pinterest
Hindi

सिगरेट पैंट्स सूट डिजाइन

स्ट्रेट फिट कुर्ती के साथ सिगरेट पैंट्स सेट भी खूब इस साल छाए रहे। यह ऑफिस और कैजुअल वियर में सबसे पसंदीदा रहे।

Image credits: social media
Hindi

शरारा और गरारा सूट डिजाइन

 शरारा में टियर लेयर डिजाइन और गरारा में स्लिम फिट से फ्लेयर तक के कई डिजाइंस इस साल खूब देखने को मिले। शादी और फेस्टिवल्स के लिए शरारा और गरारा का खूब बोलबाला रहा।

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी अनारकली सूट डिजाइन

यंग जनरेशन में इस बार हैवी अनारकली सूट डिजाइन खूब पसंद किया गया। इसे कैप, बेल्टेड जैकेट और कई तरह से स्टाइल किया गया।

Image credits: instagram
Hindi

अफगानी सलवार सूट डिजाइन

इस साल नए डिजाइन ट्रेंड में अफगानी सलवार आए है। ढीला-ढाला पैटर्न, ऊपर से फिट और नीचे से चौड़ा लुक इसका हाइलाइट रहा। इसे शॉर्ट कुर्ती और हल्के दुपट्टे के साथ पेयर किया गया। 

Image credits: social media
Hindi

धोती पैंट सलवार सूट डिजाइन

इंडो-वेस्टर्न लुक के लिए धोती पैंट्स ने खूब सुर्खियां बटोरीं। इसमें धोती पैंट में प्लेट्स स्टाइल के साथ शॉर्ट फ्रॉक कुर्ती को खूब स्टाइल किया गया। 

Image credits: instagram
Hindi

पटियाला सलवार सूट डिजाइन

पंजाबी स्टाइल की पटियाला सलवार के साथ भी खूब नए-नए पैटर्न आए। जिसे छोटे कुर्ते और दुपट्टे के साथ पेयर किया गया। इसमें मॉडर्न और ट्रेडिशनल का परफेक्ट फ्यूजन देखने को मिला।

Image credits: social media
Hindi

कफ्तान स्टाइल सलवार सूट

ढीले और कंफर्ट कफ्तान स्टाइल के साथ स्किन फिट पैंट्स खूब छाए। डेली और ट्रैवल वियर में यह ट्रेंड सेट रहा। 

Image credits: Our own
Hindi

अंगरखा स्टाइल सूट डिज़ाइन

फ्रंट ओवरलैप डिजाइन वाले अंगरखा स्टाइल सूट भी खूब छाए, जिसे दुपट्टा के बिना भी पहना गया। यह स्टाइल फ्यूजन फैशन के लिए परफेक्ट था। इसे खूब पॉपुलैरिटी मिली।

Image credits: social media
Hindi

हाई-स्लिट स्टाइल सूट डिजाइन

हाई स्लिट कुर्ती को लेगिंग या पैंट्स के साथ खूब पसंद किया गया। यह डिजाइन पार्टी और इवेंट्स में काफी पॉपुलर रहा। 

Image credits: instagram

Year Ender 2024: रजवाड़ी-मोती नहीं इस साल Gold Sleek Bangle बने फेवरेट

ऑफिस में लगेंगी Wonder Woman, पहनें कोंकणा सेन सी 8 साड़ी

हल्दी के बाद इन चीजों से रहें दूर, वरना ग्लो गायब और चेहरा पड़ेगा काला

पेटीकोट के बिना पहनें साड़ी, Last Min इज्जत बचाने वाले Hacks