बावले होंगे पिया जी ! मौनी रॉय सी 6 साड़ी पहन फिगर करें फ्लॉन्ट
Hindi

बावले होंगे पिया जी ! मौनी रॉय सी 6 साड़ी पहन फिगर करें फ्लॉन्ट

मौनी रॉय साड़ी लुक्स
Hindi

मौनी रॉय साड़ी लुक्स

मौनी रॉय ब्लैक साड़ी में बहुत प्यारी लग रही है। अगर आप पार्यी वियर साड़ी की तलाश में हैं तो इसे ऑप्शन बना सकती हैं। बाजार में इस शेड की साड़ी 2 हजार तक मिल जायेगी। 

Image credits: Instagram
सीक्वेन ब्लैक साड़ी
Hindi

सीक्वेन ब्लैक साड़ी

ब्लैक साड़ी सदाबहार रहती है। आप भी इससे इस्पिरेशन ले सकती हैं। बाजार में 1 हजार में ऐसी डिजाइन मिल जाएंगी। जिसे ब्रालेट-स्लीवलेस या फिर कोर्सेट ब्लाउज संग टीमअप किया जा सकता है। 

Image credits: Instagram
प्रिंटेड साड़ी डिजाइन
Hindi

प्रिंटेड साड़ी डिजाइन

1 हजार में मौनी रॉय जैसी प्रिंटेड साड़ी आराम से मिल जायेगी। आप इसे छोटे-मोटे फंक्शन में वियर कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने गोल्डन-पर्ल ब्लाउज और हैवी नेकलेस संग इसे स्टाइल किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्ड नेट साड़ी

बेंज कलर में मौनी रॉय की ये साड़ी रॉयल लुक दे रही है। अगर आपका बजट अच्छा-खासा है तो इसे ऑप्शन बना सकती हैं। साड़ी हैवी है इसलिए एक्ट्रेस ने मेकअप और जूलरी मिनिमल रखी है। 

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन लेस वर्क साड़ी

जरी-स्टोनवर्क पहनकर बोर हो गईं हैं तो मौनी रॉय जैसी ग्रीन लेस वर्क साड़ी ट्राई करें। ये सोबर होकर भी शानदार लुक देती है। मार्केट में साड़ी की डिजाइन बजट के अकॉर्डिंग मिल जायेंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

शिमरी साड़ी डिजाइन

ब्राउन शिमरी साड़ी पार्टी लुक के लिए परफेक्ट है। आप ग्लैमर का तड़का लगाते हुए इसे गोल्डन ब्रालेट ब्लाउज औऱ मैचिंग इयररिंग्स संग रिक्रिएट करें।  सेसी दिखना है तो जूलरी कम पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

शीर साड़ी डिजाइन

सैलेब फैशन पसंद हैं तो मौनी रॉय जैसी शीर साड़ी पहन सकती हैं। ये बहुत ज्यादा प्यारी लगती है। मार्केट में 2-3 हजार में इसकी डिजाइन मिल जाएंगी। आप इसे पार्टी के लिए ऑप्शन बनाएं। 

Image credits: Instagram

रंगीन Embroidery और मिरर वर्क का जमेगा रंग, पहनें सुंदर 7 सूट

Palak Tiwari जैसी Scuba Diving? भारत में 4 जगहों पर कम बजट में सेम मजा

टेलर नहीं लेगा 1रु एक्स्ट्रा, घर में पड़े मोती से ऐसे सजवाएं Blouse

Q Letter Names 2024:Q लेटर से हिंदू-मुस्लिम ब्वॉय के 20 यूनिक नाम