Hindi

Palak Tiwari जैसी Scuba Diving? भारत में 4 जगहों पर कम बजट में सेम मजा

Hindi

स्कूबा डाइविंग करना सपना?

पलक तिवारी इन दिनों मालदीव में वेकेशन एंजॉय करते हुए स्कूबा डाइविंग करती दिखीं। क्या आपका भी ये सपना है? अगर हां तो आप इंडिया में इसे पूरा कर सकती हैं जानें कहां और कैसे?

Image credits: Our own
Hindi

कम बजट में स्कूबा डाइविंग

हम आपको भारत के उन चार खूबसूरत जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहां आप स्कूबा डाइविंग का कम बजट में शानदार आनंद ले सकते हैं। इसमें पहने नंबर पर भारत में अंडमान और निकोबार है।

Image credits: pexels
Hindi

अंडमान में स्कूबा डाइविंग

आप भीड़-भाड़ से दूर अंडमान में जाकर स्कूबा डाइविंग के जरिए समुद्री दुनिया का एक शानदार नजारा देख सकती हैं। यहां स्कूबा डाइविंग का सबसे अच्छा समय दिसंबर और मई का महीना होता है।

Image credits: freepik
Hindi

तरानी द्वीप, कर्नाटक

तरानी द्वीप को पिजन आइलैंड के नाम से भी जाना जाता है। अरब सागर में स्थित यह आइलैंड स्कूबा डाइविंग के लिए एक बहुत अच्छी जगह है। यहां स्कूबा डाइविंग का पूरा मजा ले सकते हैं। 

Image credits: pexels
Hindi

भारत का दूसरा आइलैंड

लक्षद्वीप भारत का दूसरा आइलैंड है जो स्कूबा डाइविंग के लिए मशहूर है। इसको मालदीव और मॉरीशस जैसे देश के बराबर माना जाता है। यहां जाने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से अप्रैल के बीच है।

Image credits: pexels
Hindi

ग्रैंड आईलैंड, गोवा

गोवा सिर्फ पार्टी या समुद्र तटों के लिए ही नहीं बल्कि स्कूबा डाइविंग के लिए भी काफी मशहूर है। आप समुद्र को ज्यादा गहराई के साथ देखना चाहते हैं तो ग्रैंड द्वीप एक बहुत अच्छी जगह है।

Image credits: pexels
Hindi

स्कूबा डाइविंग का बजट

अंडमान में स्कूबा डाइविंग की लागत कई तरह की है। किनारे से डिस्कवर स्कूबा डाइव (DSD) की लागत 3,500 रुपये से शुरू होती है। नाव से गोता लगाने की लागत 6,799 रुपये से शुरू है। 

Image credits: pexels
Hindi

PADI ओपन वॉटर कोर्स की लागत

अंडमान में प्रमाणित गोताखोर बनने के लिए PADI ओपन वॉटर कोर्स की लागत 28,000 रुपये से शुरू होती है। इस तरह से आप 50 हजार में बहुत अच्छे से इस वॉटर एक्टिविटी को एक्सप्लोकर सकते हैं।

Image credits: pexels

टेलर नहीं लेगा 1रु एक्स्ट्रा, घर में पड़े मोती से ऐसे सजवाएं Blouse

Q Letter Names 2024:Q लेटर से हिंदू-मुस्लिम ब्वॉय के 20 यूनिक नाम

Chanderi Silk Suit लगेंगे एलिगेंट और रिच, जल्दी चुन लें लेटेस्ट डिजाइन

पापा की पुरानी शर्ट से फैशन को दे नया मोड़, बनवाएं 8 स्टाइलिश ड्रेस