Hindi

टेलर नहीं लेगा 1रु एक्स्ट्रा, घर में पड़े मोती से ऐसे सजवाएं Blouse

Hindi

कम कीमत में बनवाएं पर्ल ब्लाउज

रेडीमेड ब्लाउज के भले ही लेटेस्ट डिजाइन मार्केट या ऑनलाइन आ चुके हो लेकिन उनकी कीमत देख होश उड़ जाते हैं। आप घर में पड़े मोती से सस्ते में टेलर से पर्ल ब्लाउज बनवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पर्ल माला का करे इस्तेमाल

घर में अगर मोतियों का मजबूत माला है तो उसका इस्तेमाल ब्लाउज में करवा सकती हैं। आप ब्लाउज के बैक डिजाइन में मोतियों की लड़ी लगवा सकती हैं। दर्जी इस काम के आपसे पैसे नहीं लेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

बैक ब्लाउज डिजाइन में लगवाएं मोती

मोतियों की तीन लड़ी को दोनों स्लीव से अटैच कराएं। अब बीच में नॉट या फिर छोटी लटकन से बंधवाकर नया डिजाइन क्रिएट किया जा सकता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

लगवाएं पांच मोतियों की लड़ी

अगर घर में ज्यादा मोती पड़े हैं तो नाप के हिसाब से नायलॉन के धागे में मोती पिरो लें। टेलर लड़ी का बेस या धागे की मदद से मोती लड़ी को बैक ब्लाउज डिजाइन में अटैच कर देंगे।  

Image credits: pinterest
Hindi

स्लीव्स में लगवाएं मोती

आप ब्लाउज स्लीव्स के बॉटम में भी मोती की लटकन लगवा सकती हैं। अगर आपके पास मोती माला नहीं हैं तो मार्केट से मोती खरीद कर स्टाइलिश पर्ल ब्लाउज बनवाएं। 

Image credits: pinterest
Hindi

करें मोती लेस का इस्तेमाल

मोतियों का एक्सपेरीमेंट नहीं करना है तो 50 से 90 रु मीटर पर्ल लेस भी खरीद सकती हैं। आप पसंद के हिसाब से इसे ब्लाउज के बैक या फिर आस्तीन में टेलर अटैच कराएं।

Image credits: pinterest
Hindi

मोती स्लीव वाला ब्लाउज

पर्ल साड़ी का ब्लाउज बनवा रही हैं तो एक बार मोतियों की माला का एक्सपरिमेंट जरूरी करें। आप स्लीव में 3 से 5 लड़ियां जुड़वा सकती हैं। 

Image Credits: pinterest