रेडीमेड ब्लाउज के भले ही लेटेस्ट डिजाइन मार्केट या ऑनलाइन आ चुके हो लेकिन उनकी कीमत देख होश उड़ जाते हैं। आप घर में पड़े मोती से सस्ते में टेलर से पर्ल ब्लाउज बनवा सकती हैं।
घर में अगर मोतियों का मजबूत माला है तो उसका इस्तेमाल ब्लाउज में करवा सकती हैं। आप ब्लाउज के बैक डिजाइन में मोतियों की लड़ी लगवा सकती हैं। दर्जी इस काम के आपसे पैसे नहीं लेगा।
मोतियों की तीन लड़ी को दोनों स्लीव से अटैच कराएं। अब बीच में नॉट या फिर छोटी लटकन से बंधवाकर नया डिजाइन क्रिएट किया जा सकता है।
अगर घर में ज्यादा मोती पड़े हैं तो नाप के हिसाब से नायलॉन के धागे में मोती पिरो लें। टेलर लड़ी का बेस या धागे की मदद से मोती लड़ी को बैक ब्लाउज डिजाइन में अटैच कर देंगे।
आप ब्लाउज स्लीव्स के बॉटम में भी मोती की लटकन लगवा सकती हैं। अगर आपके पास मोती माला नहीं हैं तो मार्केट से मोती खरीद कर स्टाइलिश पर्ल ब्लाउज बनवाएं।
मोतियों का एक्सपेरीमेंट नहीं करना है तो 50 से 90 रु मीटर पर्ल लेस भी खरीद सकती हैं। आप पसंद के हिसाब से इसे ब्लाउज के बैक या फिर आस्तीन में टेलर अटैच कराएं।
पर्ल साड़ी का ब्लाउज बनवा रही हैं तो एक बार मोतियों की माला का एक्सपरिमेंट जरूरी करें। आप स्लीव में 3 से 5 लड़ियां जुड़वा सकती हैं।