रंगीन Embroidery और मिरर वर्क का जमेगा रंग, पहनें सुंदर 7 सूट
Other Lifestyle Nov 15 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:our own
Hindi
मिरर वर्क ब्लू एंब्रॉयडरी सूट में निम्रत
निम्रत कौर गुरुद्वारे में खूबसूरत मिरर वर्क ब्लू एंब्रॉयडरी सूट में नजर आईं। लॉन्ग सूट के साथ निम्रत ने पैंट पहनी थी। आप भी खास मौकों के लिए ऐसे सूट खरीद सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
रंगीन धागों की एंब्रॉयडरी से सजा सूट
मार्केट में इन दिनों रंगीन धागों की एंब्रॉयडरी और मिरर वर्क वाले सूट देखने में सुंदर लुक देते हैं। आप मिरर वर्क के बेहतरीन सूट पहन सज सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
ऑर्गेंजा सिल्क सूट
ग्रीन कलर के सूट में मिरर वर्क के साथ ही एंब्रॉयडरी का भी सुंदर वर्क दिख रहा है। आप लूज सिल्क ऑर्गेंजा सूट के साथ पैंट या सलवार पहन चमकेंगी।
Image credits: pinterest
Hindi
सिल्क रेड-ऑरेंज शरारा सूट
शरारा पैटर्न में आप कलरफुल सूट बनवाएं। आप चाहे तो हल्का मिरर वर्क चुन सकती हैं या फिर हैवी जरी वर्क भी ऐसे सूट में जबरदस्त लुक देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
ऑरेंज मिरर वर्क सूट
आप कॉटन के अलावा सिल्क, जॉर्जेट फैब्रिक में मिरर वर्क चुनें। वी नेक वाले गोल्डन जरी सूट में फुल स्लीव्स बनाएं और क्लासी लुक पाएं।
Image credits: pinterest
Hindi
जरी मिरर वर्क सूट
सिर्फ धागों नहीं आप जरी एंब्रॉयडरी से सजे खास सूट पहन भी लुक में चार चांद लगा सकती हैं। ऐसे सूट आपको 1500 रु की रेज में मिल जाएंगे।