Hindi

लेडी बॉस लुक में दिखना है खास, तो Nayanthara के ये 10 लुक्स हैं बेस्ट

Hindi

लाइट पिंक ब्लेजर विथ नेकलेस

नयनतारा पिंक ब्लेजर के अंदर मैचिग टॉप को पेयर किया है। लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने लेयर वाला नेकलेस पहना है। मेकअप और हेयर स्टाइल से अदाकारा बॉस लुक दे रही हैं।

Image credits: Nayanthara Instagram
Hindi

व्हाइट शर्ट विथ स्कर्ट

व्हाइट शर्ट के साथ नयनतारा ने डेनिम स्कर्ट को पेयर किया है। लाइट मेकअप के जरिए उन्होंने अपने लुक को पूरा किया है। ऑफिस के लिए यह आउटफिट भी परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

नयनतारा का बॉसी अवतार

इस लुक में नयनतारा लग रही हैं ना हॉट बॉस। जैकेट के नीचे उन्होंने ब्लैक राउंड नेक टी-शर्ट पहना है। इसके साथ रेड लिपिस्टिक लगाया है और लुक को पूरा ब्लैक चश्मे के साथ किया है।

Image credits: Nayanthara Instagram
Hindi

पिंक शर्ट विथ ब्लैक पैंट

नयनतारा का यह लुक बहुत ही सुंदर लग रहा है। एक बॉस की तरह वो कुर्सी पर बैठी हैं। पिंक शर्ट के साथ उन्होंने ब्लैक स्ट्रिप पैंट पहना है। 

Image credits: Instagram
Hindi

पार्टी वाला आउटफिट

अगर ऑफिस में कोई पार्टी हो रही है तो नयनतारा के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं। ब्लू गाउन में वो कमाल की लग रही हैं।

Image credits: Nayanthara Instagram
Hindi

कैजुअल लुक

ऑफिस में अगर बिल्कुल कैजुअल लुक में जाना चाहती हैं तो फिर अदाकारा का यह लुक बेस्ट होगा। टी-शर्ट के साथ जींस को कैरी कीजिए। आंखों में काजल और न्यूड मेकअप में पहुंच जाइए ऑफिस।

Image credits: Nayanthara Instagram
Hindi

साड़ी में नयनतारा का बॉसी लुक

ऑफिस में वेस्टर्न पहन कर बोर हो गई हैं तो फिर साड़ी को ट्राई कर सकती हैं। नयनतारा बैगनी कलर की साड़ी में कमाल की लग रही हैं। हालांकि ऑफिस में साड़ी के साथ नेकलेस को अवॉर्ड  करें।

Image credits: Nayanthara Instagram
Hindi

व्हाइट साड़ी

ऑफिस के लिए व्हाइट साड़ी भी परफेक्ट ऑप्शन है। आप भी नयनतारा के इस लुक से आइडिया ले सकती है। 

Image credits: Nayanthara Instagram
Hindi

पफ वाला टीशर्ट

नयनतारा व्हाइट पफ स्लीव टी शर्ट में सिंपल और सोबर लुक दे रही हैं। आप इस टीशर्ट के साथ स्कर्ट या जींस को पेयर कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram

ब्रा में जड़े करोड़ों के हीरे-नीलम और पुखराज, कीमत सुन छूट जाएगा पसीना

15 अगस्त पर पहनें Jannat zubair जैसे आउटफिट, नहीं हटेगी नजर

पंजाब की ऐश्वर्या राय के 12 स्टाइलिश सूट, कम बजट में करें रीक्रिएट!

10 क्यूट रैबिट जो हैं फैमिली फ्रेंडली, देखते ही हो जाएगा प्यार