Hindi

ब्रा में जड़े करोड़ों के हीरे-नीलम और पुखराज, कीमत सुन छूट जाएगा पसीना

Hindi

रैंप वॉक पर दिखी फैंटेसी ब्रा

ब्राजील की फेमस मॉडल, लाईस रिबेरो ने उस समय इतिहास रच दिया, जब वह विक्टोरिया सीक्रेट फैशन शो के रनवे पर बेहद महंगी फैंटेसी ब्रा पहनकर चलीं। जिसकी कीमत करोड़ों में थी। 

Image credits: Social media
Hindi

ब्रा में लगे इतने हजार रत्न

साल 2017 की बात है, जब 27 साल की लाईस रिबेरो ने 6,000 रत्नों से बनी एक अत्यधिक भारी ब्रा पहनी। यह वर्ल्ड की सबसे सुंदर ब्रा डिजाइन थी। ये रत्नों से सजी वाकई एक फैंटेसी ब्रा थी।

Image credits: Social media
Hindi

क्या है इस ब्रा का नाम?

ब्रा को स्विस और अमीराती ज्वैलर, मौवाड ने डिजाइन किया था और इसका नाम 'द शैम्पेन नाइट्स फैंटेसी ब्रा' रखा गया था। 

Image credits: Social media
Hindi

350 घंटे में हुई तैयार

ब्रा में 6,000 से ज्यादा कीमती पत्थर लगे थे, जिनमें हीरे, पीला नीलम और नीला पुखराज शामिल थे। इस फैंटेसी ब्रा को बनाने में 350 घंटे का समय लगा।

Image credits: Social media
Hindi

सबसे महंगी ब्रा की कीमत

हीरे और नीलमणि से जड़ित इस बेहद महंगी फैंटेसी ब्रा की कीमत होश उड़ा देगी। यह 2 मिलियन अमरीकी डॉलर यानि 16.48 करोड़ रुपए की है।

Image credits: Social media
Hindi

विक्टोरिया सीक्रेट फैशन शो

कम लोग ही जानते होंगे कि विक्टोरिया सीक्रेट फैशन शो हर साल एंजेल्स में से एक मॉडल को रत्नों से जड़ी ब्रा पहनने के लिए चुना जाता है, जिसे 'फैंटेसी ब्रा' के नाम से जाना जाता है। 

Image credits: Social media
Hindi

सीक्रेट ब्रा का कॉन्ट्रैक्ट

2001 से यह रस्म रैंप पर निभाई जा रही है। प्रत्येक फैशन शो से पहले, विक्टोरियाज सीक्रेट ब्रा तैयार करने के लिए एक प्रसिद्ध डिजाइनर को कॉन्ट्रैक्ट दिया जाता है।

Image credits: Social media

15 अगस्त पर पहनें Jannat zubair जैसे आउटफिट, नहीं हटेगी नजर

पंजाब की ऐश्वर्या राय के 12 स्टाइलिश सूट, कम बजट में करें रीक्रिएट!

10 क्यूट रैबिट जो हैं फैमिली फ्रेंडली, देखते ही हो जाएगा प्यार

रानी मुखर्जी की तरह पहनेंगी 10 साड़ी, तो सासु मां का मिलेगा खूब प्यार