Hindi

नजरें मिला हाथ चूम लेंगे सैयां, नाखूनों पर सजाएं नए जमाने का Nail Art

Hindi

1. क्लासी नेल आर्ट

नेल आर्ट का चलन बहुत ज्यादा देखा जा रहा है। यंग गर्ल्स के साथ महिलाएं भी नेल आर्ट करवा रही हैं। वैसे, आप नेल्स पर क्लासी डिजाइन बनवा सकती हैं। इससे हाथों की खूबसूरती बढ़ जाएगी।

Image credits: social media
Hindi

2. ट्रेडिशनल नेल आर्ट

नाखूनों पर आप ट्रेडिशनल डिजाइन भी बनवा सकती हैं। इसमें रंग-बिरंगे फूलों की डिजाइन के साथ व्हाइट डॉट्स से शानदार डिजाइन बनाई है। आपके हाथ देखते ही पति इन्हें चूम लेंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

3. स्टाइलिश नेल आर्ट

आप अपने नाखूनों को स्टाइलिश लुक भी दे सकती हैं। आप इन पर डॉट्स और चमक के साथ स्टाइलिश डिजाइन बनवा सकती हैं। इतना ही नहीं बारीक नग लगाकर इसे और शानदार लुक दिया जा सकता है।

Image credits: pinterest
Hindi

4. नेल आर्ट में गोल्डन वर्क

नाखूनों पर आप गोल्डन वर्क भी करवा सकी हैं। इस डिजाइन को देखकर लगेगा कि इसपर कढ़ाई की हुई है और साथ ही गोल्डन जरी लगाई है। इस डिजाइन से नेल्स क्लासी दिखते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

5. कलरफुल नेल आर्ट

यंग गर्ल्स कलरफुल नेल आर्ट पसंद करती हैं। इसमें नेल्स पर डिफरेंट कलर्स से फ्लावर डिजाइन बनाई है, जिससे लुक शानदार दिख रहा है। पार्टी में जाने से पहले ऐसा नेल आर्ट बनवा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

6. गोल्डन नेल आर्ट

ब्लैक-गोल्डन नेट आर्ट यंग गर्ल्स की पहली पसंद है। इसमें ब्लैक नेल पेंट पर गोल्डन मेटैलिक कलर से फूल और पत्तियों की डिजाइन बनाई गई है। इससे हाथों की खूबसूरती बढ़ जाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

7. मेटैलिक नेल आर्ट

मेटैलिक नेल आर्ट भी इन दिनों खूब चलन में हैं। इसमें मेटैलिक कलर से नेल्स पर बेल-बूटियों के साथ फ्लावर डिजाइन भी बनाई है। नाइट पार्टी में इस तरह का नेट आर्ट हाथों पर खूब जंचेगा।

Image credits: pinterest

बुढ़ापा छिपा लेंगे Kajol के 7 Suit, मैरिड वुमन करें Try

गर्मियों में खुला-खुला करेंगी फील, पहनें स्टाइलिश फुल स्लीव्स वन पीस

गर्मी में नहीं चिपकेगी ब्रा-स्ट्रैप? 5 Tips से नहीं बनेंगे निशान

भोली सी सूरत दिखेगी खूब हसीन, चुनें करिश्मा कपूर से 6 हेयरस्टाइल