Hindi

खूबसूरती की मल्लिका

नोरा फतेही की ब्यूटी का हर कोई दीवाना है। डांसिंग हो, एक्टिंग हो या एटिट्यूड, नोरा फतेही के फैन्स उनके हर अंदाज को पसंद करते हैं क्योंकि वह खुद को बड़ी खूबसूरती से कैरी करती हैं।

Hindi

DIY ब्यूटी सीक्रेट

नोरा अपने स्टाइल के अलावा अपनी खूबसूरत स्किन के लिए भी जानी जाती हैं। इसका राज नोरा का होममेड फेस पैक है और आज हम आपको एक्ट्रेस के DIY ब्यूटी सीक्रेट को शेयर कर रहे हैं।

Image credits: Nora Fatehi instagram
Hindi

ग्रीन टी मास्क

नोरा फतेही ने खुद अपने इंस्टाग्राम लाइव में ब्यूटी सीक्रेट खोला था। उन्होंने खुलासा किया था कि उनकी खूबसूरत स्किन का राज ग्रीन टी मास्क है जिसे वह खुद घर पर तैयार करती हैं।

Image credits: freepik
Hindi

तैयार करें फेस पैक

नोरा फतेही ग्रीन टी पत्तों को लाती है और उसका पेस्ट बनाती है। इसमें वो रॉ मिल्क मिलाती हैं(यदि ड्राय स्किन) और वो इसमें दूध के अलावा कभी-कभी शहद / नींबू (ऑयली स्किन) भी मिलती हैं।

Image credits: freepik
Hindi

ऐसे करें एप्लाय

नोरा इस खास फेस पैक को सप्ताह में हर दो बार यूज करती हैं। एक्ट्रेस अपने चेहरे और गर्दन पर लगभग 10-15 मिनट के लिए इसे लगाकर छोड़ देती हैं, फिर इसे ठंडे पानी से धो लेती हैं।

Image credits: Nora Fatehi instagram
Hindi

फेस ऑयल

जैसा कि हम जानते हैं फेस ऑयल चेहरे के लिए कमाल का काम करते हैं। नोरा भी इसे आजमाने में पीछे नहीं हैं। अपने स्किनकेयर रूटीन के लिए नोरा फेस ऑयल का भी वीकली इस्तेमाल करती हैं।

Image credits: freepik
Hindi

हेल्दी डाइट

नोरा फतेही अपने स्कीन रूटीन को फिक्स करने के अलावा हेल्दी डाइट पर भी ध्यान देती हैं। क्योंकि एक्ट्रेस कहती हैं कि जैसा आप खाते हैं वही आपकी स्किन पर दिखता है। 

Image credits: Nora Fatehi instagram
Hindi

नैचुरल ग्लो सीक्रेट

इसीलिए नोरा अपनी डाइट में फ्रूट्स और एक कटोरा फ्रेश वेजिटेबल का शामिल करती हैं। यह न केवल उनकी भूख को कम करता है बल्कि नैचुरल ग्लो में मदद करता है।

Image credits: Nora Fatehi instagram

कौन है कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रिंसेस बनीं मासूम मीनावाला

खूबसूरती में करीना को भी फेल करती हैं श्वेता तिवारी, प्रूफ हैं ये PICS

Whiskey Day: व्हिस्की से जुड़े हैं ये 6 मिथ का सच है हैरान करने वाला

PHOTOS: ‘द केरल स्टोरी'की आसिफा का सेक्सी लुक्स क्या आपने देखा है?