वार्डरोब में लाएं Pakistani Lawn Suit, करेंगे Cotton Suit रिप्लेस
Other Lifestyle May 24 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
चिकनकारी लॉन सूट सेट
सफेद या पेस्टल कलर पर बारीक चिकनकारी वर्क वाले ऐसे सेट हाई डिमांड में हैं। प्योर कॉटन, बॉर्डर पर हल्का काम के साथ ये डे टाइम फंक्शन, कॉलेज या ऑफिस के लिए बेस्ट हैं।
Image credits: instagram
Hindi
डिजिटल प्रिंटेड लॉन सूट
ब्राइट फ्लोरल या डिजिटल प्रिंट हमेशा नजरों में छा जाएंगे। कोऑर्डिनेटिंग कॉटन प्रिंट के साथ ये कैज़ुअल आउटिंग, डे ट्रिप और त्योहार के लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
एम्ब्रॉएडर्ड लॉन सूट डिजाइन
प्लेन सूट की बजाय आप ऐसा एम्ब्रॉएडर्ड लॉन सूट डिजाइन भी आजमा सकती हैं। सॉलिड कॉटन या थ्रेड एंब्रायडरी पैटर्न हमेशा हल्की पार्टी, घर की पूजा या छोटी फैमिली गैदरिंग के लिए बेस्ट है।
Image credits: instagram
Hindi
पेस्टल शेड लॉन सूट विद लेस
सोबर कलर पैलेट में आप ऐसे कुर्ते के किनारों पर लेस वर्क वाले सेट चुन सकते हैं। हल्के वजन के कॉटन के साथ आप मैचिंग लेस वाले पैटर्न चुनें। ये समर लंच व मीटिंग के लिए बेस्ट हैं।
Image credits: Pinterest- Arabicattire
Hindi
बुटिक स्टाइल लॉन सूट सेट
कुर्ते पर मिनी मोटिफ्स, सलवार पर प्रिंट भी आपको स्टाइल देंगे। हैवी बॉर्डर के साथ ड्यूल टोन कॉटन दुपट्टा साथ में स्टाइल करें। छोटी सेरेमनी के लिए ये बेस्ट है।
Image credits: instagram
Hindi
फैंसी पाकिस्तानी सूट सेट
गर्मियों के लिए ब्रीदेबल फैब्रिक में आप इस तरह का फैंसी पाकिस्तानी सूट सेट चुन सकती हैं। स्टाइल और सोबर लुक का ये परफेक्ट मिक्स रहेगा। साथ ही सस्ते में कस्टमाइज्ड लुक देगा।