Hindi

नई दुल्हन का वट सावित्री में निखर उठेगा रूप-रंग, चुनें सारा सी 5 साड़ी

Hindi

पीली बांधनी साड़ी

आप वट सावित्री के दौरान पीली बांधनी साड़ी पहन सज सकती हैं। साथ में कंट्रास्ट कलर का पिंक ब्लाउज पहनें। 

Image credits: instagram
Hindi

ऑर्गेंजा पिंक साड़ी

ऑर्गेंजा पिंक साड़ी भी हैवी ज्वेलरी के साथ वट सावित्री में पहनी जा सकती है। आप साथ में बोटनेक ब्लाउज पहन सज जाएं। 

Image credits: instagram
Hindi

मल्टीकलर साड़ी लुक

अगर आपको एक रंग की साड़ी नहीं पसंद तो 4 से 5 रंगों की साड़ी को खास मौके पर पहनें। ऐसी साड़ी के साथ मल्टीकलर ब्लाउज पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

जॉर्जेट ब्लू-ब्लैक साड़ी

आप शेडेड साड़ी को भी खास मौके पर पहन सज सकती हैं। चाहे तो साथ में बैकलेस ब्लाउज पहन सज जाएं। 

Image credits: instagram
Hindi

मैरून जरी साड़ी

मैरून जरी साड़ी वट सावित्री के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित होगी। चाहे तो पीले या हरे रंग की साड़ी का इस्तेमाल करें। 

Image credits: instagram

250 में होंगी रेडी, धूप में कंफर्ट देंगे Readymade Cotton Blouse

वट सावित्री व्रत में वाइन कलर की 7 साड़ी पहन, पिया का जिया चुराएं

जुड़वा बेटों पर खूब जचेंगे ये यूनिक नाम, दिल में सीधे उतर जाए ये नेम

2-3 महीने बेल में फलेंगे खूब सारी लौकी, गमले में ऐसे तैयार करें बेल