Hindi

पलक तिवारी के 6 कट स्लीव ब्लाउज, देंगे एकदम गर्लिश ग्रेस

Hindi

कट-स्लीव ब्लाउज डिजाइंस

अगर आप शादी–फंक्शन या कोई त्योहार में लुक को फ्रेश और क्लासी दिखाना चाहती हैं, तो पलक तिवारी जैसी कट-स्लीव ब्लाउज डिजाइंस जरूर ट्राय करें।

Image credits: instagram
Hindi

मिरर वर्क कट स्लीव ब्लाउज

मैटलिक शेड साड़ी या लहंगा के साथ मिरर वर्क कट स्लीव ब्लाउज, यूनिक लगेगा। नेकलाइन और नीचे खूब सारे मिरर को जोड़ा गया है। जिससे से दूर से ही चमकेगा।

Image credits: social media
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइस

एंब्रायडरी से सजे ब्रालेट ब्लाउज में पलक बोल्ड लुक दे रही हैं। ऐसे डीप नेक ब्लाउज डिजाइन के साथ आप ट्रांसपेरेंट साड़ी या लहंगा जोड़कर बोल्ड लग सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

नूडल स्ट्रैप कट स्लीव ब्लाउज

ब्लाउज में मोती, सीक्वेंस के अलावा आप इस तरह का प्रिंटेड पैटर्न वाला नूडल स्ट्रैप कट स्लीव ब्लाउज भी चुन सकती हैं। इसमें लटकन लेस जोड़कर खूबसूरत ब्लाउज बन जाएगा।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्विन वर्क कट स्लीव ब्लाउज

क्लीवेज फ्लॉन्ट करने के लिए ऐसा जिग-जैक सीक्विन वर्क कट स्लीव ब्लाउज डिजाइन बेस्ट है। लहंगा या मैचिंग साड़ी संग इसे जोड़ सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बीड्स स्टडेड कट स्लीव ब्लाउज

पलक तिवारी बोल्ड लुक के लिए जानी जाती है। येलो कलर की साड़ी के साथ उन्होंने शानदार बीड्स स्टडेड कट स्लीव ब्लाउज चुना है जो कि बहुत ही एलिगेंट लग रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

स्कूप नेक जरी वर्क ब्लाउज

बिकिनी ब्लाउज आप हर जगह कैरी नहीं कर सकती हैं। ऐसे में आप इस तरह का सोबर स्कूप नेक जरी वर्क ब्लाउज चुनें। ये बोल्ड लुक भी देगा और सुंदरता भी।

Image credits: instagram

Plus साइज में नहीं लगेंगी हैवी या Bulky, चुनें अंजली आनंद से 7 आउटफिट

पंजाबी वेडिंग में दिखें कुड़ी पटाखा, चुनें अशनूर कौर से 7 सूट

Mehndi Designs: हर मौके के लिए बेस्ट 6 फ्रंट हैंड मेहंदी डिजाइन

सुहाना खान की तरह लहंगा-साड़ी पहनकर पाएं क्वीन लुक