Hindi

Pista Suit के जबरदस्त डिजाइन, जो एक झटके में कर देंगे रिश्ता पक्का!

Hindi

गोटा पट्टी वर्क पिस्ता शरारा सूट

अगर आप लाइटवेट में हैवी लुक चाहती हैं तो ऐसा गोटा पट्टी वर्क पिस्ता शरारा सूट आपको आजमाना चाहिए। इसे आप किसी स्पेशल डे पर पहनेंगी तो ये आपके लुक में चार चांद लगा देगा।

Image credits: social media
Hindi

एंकल पैंट एंब्रायडरी पिस्ता सूट

सूट स्टाइल करना पसंद करती हैं तो आप कुछ इस तरह का हैवी एंकल पैंट एंब्रायडरी पिस्ता डिजाइन देख सकती हैं। इसमें कमाल का वर्क वाला दुपट्टा भी है। इसमें आप कंट्रास्ट एंब्रायडरी लें।

Image credits: instagram
Hindi

चिकनकारी फ्लोरलेंथ पिस्ता सूट

कहीं शादी की बात चल रही है तो आप उस खास दिन ऐसा चिकनकारी फ्लोरलेंथ पिस्ता सूट पहन सकती हैं। इसके साथ दुपट्टा लाइटवेट रखें। साथ में हाइट लंबी दिखाने के लिए शरारा पैंट चुनें।  

Image credits: pinterest
Hindi

नूडल स्ट्रैप वेस्टर्न सलवार सूट

इस तरह का नूडल स्ट्रैप वेस्टर्न सलवार सूट आपको मार्केट में करीब 1000 रुपये से लेकर 1500 तक में बेहद आसानी से मिल जाएगा। इसके साथ नेट का फुल लेंथ दुपट्टा पेयर करें।  

Image credits: pinterest
Hindi

अनारकली डिजाइन पिस्ता सूट

आप चाहे तो इस तरह का अनारकली डिजाइन पिस्ता सूट अपने हिसाब से किसी भी बुटीक से कस्टमाइज करवा सकती हैं। दुपट्टे के ऑप्शन के लिए आप फुलकारी दुपट्टे भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

स्टोन वर्क पिस्ता प्लाजो सूट

प्लाजो सलवार-सूट और नेट दुपट्टा हमेशा एथनिक लुक देने में मदद करता है। आप लुक को स्टनिंग बनाने के लिए ऐसा स्टोन वर्क पिस्ता प्लाजो सूट वियर करें।

Image credits: social media

Gajra Vs Flower Bun, कौन सा हेयरस्टाइल देगा एथनिक में क्लासी लुक?

कमाल करेगा 500 का नोट, सरोजिनी से खरीद लाएं प्रियंका चोपड़ा से ओवरकोट

Dori Blouse को कहें टाटा, बैक में बनवाएं 7 Fancy Neck Designs

विदाई वाले बैग में रखें Krithi Shetty सी 7 रंगों की साड़ी, होगी तारीफ