Pista Suit के जबरदस्त डिजाइन, जो एक झटके में कर देंगे रिश्ता पक्का!
Other Lifestyle Jan 04 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
गोटा पट्टी वर्क पिस्ता शरारा सूट
अगर आप लाइटवेट में हैवी लुक चाहती हैं तो ऐसा गोटा पट्टी वर्क पिस्ता शरारा सूट आपको आजमाना चाहिए। इसे आप किसी स्पेशल डे पर पहनेंगी तो ये आपके लुक में चार चांद लगा देगा।
Image credits: social media
Hindi
एंकल पैंट एंब्रायडरी पिस्ता सूट
सूट स्टाइल करना पसंद करती हैं तो आप कुछ इस तरह का हैवी एंकल पैंट एंब्रायडरी पिस्ता डिजाइन देख सकती हैं। इसमें कमाल का वर्क वाला दुपट्टा भी है। इसमें आप कंट्रास्ट एंब्रायडरी लें।
Image credits: instagram
Hindi
चिकनकारी फ्लोरलेंथ पिस्ता सूट
कहीं शादी की बात चल रही है तो आप उस खास दिन ऐसा चिकनकारी फ्लोरलेंथ पिस्ता सूट पहन सकती हैं। इसके साथ दुपट्टा लाइटवेट रखें। साथ में हाइट लंबी दिखाने के लिए शरारा पैंट चुनें।
Image credits: pinterest
Hindi
नूडल स्ट्रैप वेस्टर्न सलवार सूट
इस तरह का नूडल स्ट्रैप वेस्टर्न सलवार सूट आपको मार्केट में करीब 1000 रुपये से लेकर 1500 तक में बेहद आसानी से मिल जाएगा। इसके साथ नेट का फुल लेंथ दुपट्टा पेयर करें।
Image credits: pinterest
Hindi
अनारकली डिजाइन पिस्ता सूट
आप चाहे तो इस तरह का अनारकली डिजाइन पिस्ता सूट अपने हिसाब से किसी भी बुटीक से कस्टमाइज करवा सकती हैं। दुपट्टे के ऑप्शन के लिए आप फुलकारी दुपट्टे भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
स्टोन वर्क पिस्ता प्लाजो सूट
प्लाजो सलवार-सूट और नेट दुपट्टा हमेशा एथनिक लुक देने में मदद करता है। आप लुक को स्टनिंग बनाने के लिए ऐसा स्टोन वर्क पिस्ता प्लाजो सूट वियर करें।