कमाल करेगा 500 का नोट, सरोजिनी से खरीद लाएं प्रियंका चोपड़ा से ओवरकोट
Other Lifestyle Jan 04 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
क्लासिक ट्रेंच कोट डिजाइन
घुटनों तक लंबाई और लाइटवेट फैब्रिक में आप इस तरह क्लासिक ट्रेंच कोट ले सकती हैं। आपको ये सरोजिनी में आसानी से 500 में मिल जाएगा। ये ऑफिस और फॉर्मल इवेंट्स के लिए परफेक्ट है।
Image credits: social media
Hindi
केप स्टाइल ओवरकोट डिजाइन
ओपन स्लीव्स के साथ फ्लोई स्टाइल वाले केप ओवरकोट डिजाइन भी आप ले सकती हैं। पार्टी या कैजुअल आउटिंग के लिए इसे स्टाइल करें। ऐसे पैटर्न भी आपको अंडर 500 में मिल जाएंगे।
Image credits: social media
Hindi
वूल-ब्लेंड लॉन्ग कोट डिजाइन
सिंपल और सोफिस्टिकेटेड लुक के लिए ऐसे वूल-ब्लेंड लॉन्ग कोट बेस्ट हैं। इसमें आपको काफी कलर ऑप्शन सरोजिनी में मिल जाएंगे। इसे आप रोजाना इस्तेमाल या ट्रैवल के लिए रखें।
Image credits: pinterest
Hindi
फर ओवरकोट डिजाइन
फर डिटेलिंग वाले ब्लैक, ग्रे और वाइट ओवरकोट भी आप पहन सकती हैं। विंटर वेडिंग्स और नाइट इवेंट्स शॉर्ट ड्रेसेस और हील्स के साथ इसे पेयर करें।
Image credits: social media
Hindi
लैदर आउटलाइन कोट डिजाइन
हल्की क्विल्टेड स्टाइल और लैदर आउटलाइन के साथ आप ऐसा पैटर्न भी ले सकती हैं। सर्दियों में आउटडोर एक्टिविटीज के लिए आप इसे जींस के साथ स्टाइल करें।
Image credits: pinterest
Hindi
डबल-ब्रेस्टेड ओवरकोट डिजाइन
दो रो बटन और स्ट्रक्चर्ड लुक में आप ऐसा डबल-ब्रेस्टेड ओवरकोट डिजाइन चुनें। इसे आप बूट्स और लेदर बैग के साथ फॉर्मल और सेमी-फॉर्मल इवेंट्स में पेयर करें।
Image credits: pinterest
Hindi
एंकल लेंथ ओवरकोट डिजाइन
कमर तक की लंबाई, फैंसी बटन और फिटेड स्टाइल में आप इस तरह का एंकल लेंथ ओवरकोट डिजाइन चुनें। डेट नाइट्स या कैज़ुअल आउटफिट्स पर इसे हाई-वेस्ट जींस और स्नीकर्स के साथ पेयर करें।
Image credits: social media
Hindi
कॉलर नेक ओवरकोट डिजाइन
शर्ट कॉलर नेक के साथ फंक्शनल और ट्रेंडी वियर में आप ऐसा ओवरकोट ले सकती हैं। ग्रे, नेवी ब्लू और पेस्टल शेड्स में इसे चुनें। जीन्स और एंकल बूट्स के साथ इसे स्टाइल करें।