Hindi

कमाल करेगा 500 का नोट, सरोजिनी से खरीद लाएं प्रियंका चोपड़ा से ओवरकोट

Hindi

क्लासिक ट्रेंच कोट डिजाइन

घुटनों तक लंबाई और लाइटवेट फैब्रिक में आप इस तरह क्लासिक ट्रेंच कोट ले सकती हैं। आपको ये सरोजिनी में आसानी से 500 में मिल जाएगा। ये ऑफिस और फॉर्मल इवेंट्स के लिए परफेक्ट है।

Image credits: social media
Hindi

केप स्टाइल ओवरकोट डिजाइन

ओपन स्लीव्स के साथ फ्लोई स्टाइल वाले केप ओवरकोट डिजाइन भी आप ले सकती हैं। पार्टी या कैजुअल आउटिंग के लिए इसे स्टाइल करें। ऐसे पैटर्न भी आपको अंडर 500 में मिल जाएंगे।

Image credits: social media
Hindi

वूल-ब्लेंड लॉन्ग कोट डिजाइन

सिंपल और सोफिस्टिकेटेड लुक के लिए ऐसे वूल-ब्लेंड लॉन्ग कोट बेस्ट हैं। इसमें आपको काफी कलर ऑप्शन सरोजिनी में मिल जाएंगे। इसे आप रोजाना इस्तेमाल या ट्रैवल के लिए रखें।

Image credits: pinterest
Hindi

फर ओवरकोट डिजाइन

फर डिटेलिंग वाले ब्लैक, ग्रे और वाइट ओवरकोट भी आप पहन सकती हैं। विंटर वेडिंग्स और नाइट इवेंट्स शॉर्ट ड्रेसेस और हील्स के साथ इसे पेयर करें।

Image credits: social media
Hindi

लैदर आउटलाइन कोट डिजाइन

हल्की क्विल्टेड स्टाइल और लैदर आउटलाइन के साथ आप ऐसा पैटर्न भी ले सकती हैं। सर्दियों में आउटडोर एक्टिविटीज के लिए आप इसे जींस के साथ स्टाइल करें।

Image credits: pinterest
Hindi

डबल-ब्रेस्टेड ओवरकोट डिजाइन

दो रो बटन और स्ट्रक्चर्ड लुक में आप ऐसा डबल-ब्रेस्टेड ओवरकोट डिजाइन चुनें। इसे आप बूट्स और लेदर बैग के साथ फॉर्मल और सेमी-फॉर्मल इवेंट्स में पेयर करें।

Image credits: pinterest
Hindi

एंकल लेंथ ओवरकोट डिजाइन

कमर तक की लंबाई, फैंसी बटन और फिटेड स्टाइल में आप इस तरह का एंकल लेंथ ओवरकोट डिजाइन चुनें। डेट नाइट्स या कैज़ुअल आउटफिट्स पर इसे हाई-वेस्ट जींस और स्नीकर्स के साथ पेयर करें।

Image credits: social media
Hindi

कॉलर नेक ओवरकोट डिजाइन

शर्ट कॉलर नेक के साथ फंक्शनल और ट्रेंडी वियर में आप ऐसा ओवरकोट ले सकती हैं। ग्रे, नेवी ब्लू और पेस्टल शेड्स में इसे चुनें। जीन्स और एंकल बूट्स के साथ इसे स्टाइल करें।

Image credits: pinterest

Dori Blouse को कहें टाटा, बैक में बनवाएं 7 Fancy Neck Designs

विदाई वाले बैग में रखें Krithi Shetty सी 7 रंगों की साड़ी, होगी तारीफ

पति होगा हुस्न का दीवाना, साड़ी-सूट नहीं पहनें धनश्री से Western Dress

एथनिक हो या वेस्टर्न धनश्री वर्मा के जूलरी से चुराएं पिया जी का दिल