पूजा बत्रा साल 2019 में दिल्ली में दूसरी शादी एक्टर नवाब शाह से की थी।
पूजा बत्रा फिल्मों से दूर अपने दूसरे पति नवाब शाह के साथ शानदार जिंदगी जी रही हैं।
पूजा ने 1993 में मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा।
46 साल की पूजा और 50 के नवाब दोनों फिटनेस को लेकर क्रेजी हैं। खुद को काफी फिट रखते हैं।
पूजा पत्रा खुद को फिट रखने के लिए जिम में काफी पसीने बहाती हैं।
पूजा को वेट लिफ्टिंग करना पसंद हैं। वो जिम में हर पार्ट के लिए वर्कआउट करती हैं।
कार्डियो पर ज्यादा फोकस करती हैं अदाकारा। योगा से भी उनकी दोस्ती है।
पूजा डाइट को लेकर काफी कॉन्सस हैं। वो प्रोटीन रिच फूड, लो कार्ब और फैट फ्री खाना खाती हैं।
पूजा बत्रा के चेहरे पर उम्र का असर नहीं दिखने का एक और सीक्रेट हैं उनका तनाव फ्री रहना।
इंडियन ड्रेस पर एकदम परफेक्ट लगेंगे कंगना रनौत के ये नेकलेस डिजाइन
सोनम कपूर के ये 8 जैकेट लुक्स है कमाल, ऐसे करें रीक्रिएट
Alia समेत इन हीरोइन के ग्रीन लुक्स से लें रमजान में हसीन लगने का IDEA
समर्स के लिए एकदम परफेक्ट है पलक तिवारी के ये 10 लुक्स