Hindi

प्रियंका चोपड़ा का विदेशी स्वैग, लाखों में है एक-एक बैग की कीमत

Hindi

प्रियंका चोपड़ा का लग्जरी बैग कलेक्शन

स्टाइल आइकन प्रियंका चोपड़ा ने ग्रे कलर की आउटफिट के साथ एक सिल्वर कलर का इटालियन ब्रैंड बुलगारी (Bvlgari) का बैग कैरी किया था। इस छोटे से बैग की कीमत 2 लाख 79 हजार है।

Image credits: Instagram@priyankachopra
Hindi

बकेट स्टाइल बैग

प्रियंका चोपड़ा इस स्टनिंग ब्लैक आउटफिट के साथ ब्लैक बकेट स्टाइल का बैग कैरी की हुई है। ये इंटरनेशनल ब्रांड लूई वीटॉन का एक आईकॉनिक बैग है, जिसकी कीमत 58000 है।

Image credits: Instagram@priyankachopra
Hindi

बुलगारी बैग की फैन है प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा को इंटरनेशनल ब्रांड Bvlgari बहुत पसंद है। ब्लैक कलर के आउटफिट के साथ वो कंट्रास्ट में बॉटल ग्रीन कलर का छोटा सा हैंडबैग कैरी की हुई नजर आई।

Image credits: Instagram@priyankachopra
Hindi

पेस्टल क्लच बैग में प्रियंका का आईकॉनिक लुक

बुलगारी ब्रांड का प्रियंका चोपड़ा का ये बैग भी उनके स्टाइल को चार गुना बढ़ा रहा है। उन्होंने क्रीम बेस में क्लच बैग कैरी किया है।

Image credits: Instagram@priyankachopra
Hindi

टेक्सचर क्रोकोडाइल बैग

प्रियंका चोपड़ा के इस फ्यूशिया कलर के छोटे से बैग की कीमत लाखों रुपए है। ये इंटरनेशनल ब्रांड rubeus milano का बैग है।

Image credits: Instagram@priyankachopra
Hindi

आईकॉनिक येलो FENDI बैग

प्रियंका चोपड़ा को ब्लैक आउटफिट के साथ कंट्रास्ट बैग्स कैरी करने का बहुत शौक है। ये येलो कलर का बैग इंटरनेशनल FENDI US ब्रांड का है, जिसकी कीमत डेढ़ लाख रुपए से ज्यादा है।

Image credits: Instagram@priyankachopra
Hindi

प्रियंका चोपड़ा का मिनी बैग

प्रियंका चोपड़ा मिनी बैग्स भी अक्सर कैरी करती हैं। 2019 कांस फिल्म फेस्टिवल के दौरान उन्होंने ये व्हाइट कलर का माइक्रो बैग कैरी किया था। 

Image credits: Instagram@priyankachopra

छोटी आंखों को दिखाएंगी झील सा सुंदर! कृति सेनन से आई मेकअप लुक करें ट्राय

Gajra Hairstyle: 20Rs में बनाएं 6 गजरा हेयरस्टाइल

क्रिसमस में हाथ दिखेंगे खूबसूरत, लगाएं मेहंदी के मिनिमल डिजाइन

हेयरस्टाइल में नहीं दिखेंगे 1 भी छोटे उड़ते बाल, लगाएं ये 4 प्रोडक्ट