प्रियंका चोपड़ा का विदेशी स्वैग, लाखों में है एक-एक बैग की कीमत
Other Lifestyle Dec 20 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Gemini AI
Hindi
प्रियंका चोपड़ा का लग्जरी बैग कलेक्शन
स्टाइल आइकन प्रियंका चोपड़ा ने ग्रे कलर की आउटफिट के साथ एक सिल्वर कलर का इटालियन ब्रैंड बुलगारी (Bvlgari) का बैग कैरी किया था। इस छोटे से बैग की कीमत 2 लाख 79 हजार है।
Image credits: Instagram@priyankachopra
Hindi
बकेट स्टाइल बैग
प्रियंका चोपड़ा इस स्टनिंग ब्लैक आउटफिट के साथ ब्लैक बकेट स्टाइल का बैग कैरी की हुई है। ये इंटरनेशनल ब्रांड लूई वीटॉन का एक आईकॉनिक बैग है, जिसकी कीमत 58000 है।
Image credits: Instagram@priyankachopra
Hindi
बुलगारी बैग की फैन है प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा को इंटरनेशनल ब्रांड Bvlgari बहुत पसंद है। ब्लैक कलर के आउटफिट के साथ वो कंट्रास्ट में बॉटल ग्रीन कलर का छोटा सा हैंडबैग कैरी की हुई नजर आई।
Image credits: Instagram@priyankachopra
Hindi
पेस्टल क्लच बैग में प्रियंका का आईकॉनिक लुक
बुलगारी ब्रांड का प्रियंका चोपड़ा का ये बैग भी उनके स्टाइल को चार गुना बढ़ा रहा है। उन्होंने क्रीम बेस में क्लच बैग कैरी किया है।
Image credits: Instagram@priyankachopra
Hindi
टेक्सचर क्रोकोडाइल बैग
प्रियंका चोपड़ा के इस फ्यूशिया कलर के छोटे से बैग की कीमत लाखों रुपए है। ये इंटरनेशनल ब्रांड rubeus milano का बैग है।
Image credits: Instagram@priyankachopra
Hindi
आईकॉनिक येलो FENDI बैग
प्रियंका चोपड़ा को ब्लैक आउटफिट के साथ कंट्रास्ट बैग्स कैरी करने का बहुत शौक है। ये येलो कलर का बैग इंटरनेशनल FENDI US ब्रांड का है, जिसकी कीमत डेढ़ लाख रुपए से ज्यादा है।
Image credits: Instagram@priyankachopra
Hindi
प्रियंका चोपड़ा का मिनी बैग
प्रियंका चोपड़ा मिनी बैग्स भी अक्सर कैरी करती हैं। 2019 कांस फिल्म फेस्टिवल के दौरान उन्होंने ये व्हाइट कलर का माइक्रो बैग कैरी किया था।