Hindi

पंजाबी सलवार कमीज के 6 डिजाइंस, सोनम बाजवा की तरह करें स्टाइल

Hindi

पंजाबी सलवार कमीज डिजाइंस

सोनम बाजवा ने पंजाबी सलवार कमीज को मॉडर्न ट्विस्ट के साथ पॉपुलर कर दिया है। अगर आप भी उनकी तरह पंजाबी सलवार कमीज को स्टाइल करना चाहती हैं, तो यहां जानिए 6 ऐसे डिजाइंस।

Image credits: instagram
Hindi

वेलवेट शरारा गोटा वर्क सेट

पंजाबी टच के साथ बेहद रॉयल लुक चाहिए तो ऐसा वेलवेट शरारा गोटा वर्क सेट चुनें। फ्लेयर और भारी दुपट्टा इसे फेस्टिव फील देता है। सोनम बाजवा सी तरह इसे फेस्टिव में स्टाइल करें।

Image credits: Instagram
Hindi

कढ़ाई वाली पटियाला सलवार कमीज

पटियाला सलवार पंजाबी फैशन की पहचान है। जब इसे कढ़ाईदार सलवार में बनवाकर आप प्लेन कुर्ता संग वियर करेंगी, तो लुक बेहद ग्रेसफुल लगेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

प्लेन अनारकली विद जैकेट

वाइट या ऑफ वाइट बेस पर थ्रेड एम्ब्रॉयडरी बहुत एलिगेंट लगती है। आप सूफी स्टाइल के लिए सोनम बाजवा के जैसा प्लेन अनारकली विद जैकेट ट्राय करें। मोजड़ी इस लुक के साथ परफेक्ट रहती हैं।

Image credits: instagram Sonam Bajwa
Hindi

स्ट्रेट कट पंजाबी सूट

अगर आप सिंपल लेकिन क्लासी लुक चाहती हैं, तो स्ट्रेट कट पंजाबी सूट बेस्ट ऑप्शन है। हैवी एंब्रायडरी फिरन कुर्ती को प्लेन बॉटम के साथ पहनें। संग मिनिमल जूलरी कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

कश्मीरी कढ़ाईदार लूज सूट

सॉफ्ट कर्ल्स या स्लीक बन के साथ आप सोनम बाजवा के जैसा कश्मीरी कढ़ाईदार लूज सूट कैरी करें। आजकम ये काफी डिमांड में हैं। इसे शादी या सगाई पर ट्राय करें।

Image credits: instagram Sonam Bajwa
Hindi

कफ्तान कुर्ता-सेट डिजाइन

यंग और ट्रेंडी लुक के लिए शॉर्ट कुर्ती पैटर्न में ऐसा कफ्तान कुर्ता-सेट डिजाइन एक शानदार कॉम्बिनेशन है। सोनम बाजवा का यह लुक कॉलेज गर्ल्स में काफी पॉपुलर है।

Image credits: instagram Sonam Bajwa

एज इज जस्ट ए नंबर! 50+ में शिल्पा शेट्टी स्टाइल मेकअप से पाएं यंग लुक

हेयरस्टाइल को हिंदी में क्या बोलते हैं?

न्यू ईयर गिफ्ट हैंपर, 5 बेस्ट ऑप्शन जो सस्ते भी सुंदर भी

न्यू ईयर ग्लैम का फॉर्मूला, सान्या मल्होत्रा जैसे 7 मेकअप लुक