सोनम बाजवा ने पंजाबी सलवार कमीज को मॉडर्न ट्विस्ट के साथ पॉपुलर कर दिया है। अगर आप भी उनकी तरह पंजाबी सलवार कमीज को स्टाइल करना चाहती हैं, तो यहां जानिए 6 ऐसे डिजाइंस।
पंजाबी टच के साथ बेहद रॉयल लुक चाहिए तो ऐसा वेलवेट शरारा गोटा वर्क सेट चुनें। फ्लेयर और भारी दुपट्टा इसे फेस्टिव फील देता है। सोनम बाजवा सी तरह इसे फेस्टिव में स्टाइल करें।
पटियाला सलवार पंजाबी फैशन की पहचान है। जब इसे कढ़ाईदार सलवार में बनवाकर आप प्लेन कुर्ता संग वियर करेंगी, तो लुक बेहद ग्रेसफुल लगेगा।
वाइट या ऑफ वाइट बेस पर थ्रेड एम्ब्रॉयडरी बहुत एलिगेंट लगती है। आप सूफी स्टाइल के लिए सोनम बाजवा के जैसा प्लेन अनारकली विद जैकेट ट्राय करें। मोजड़ी इस लुक के साथ परफेक्ट रहती हैं।
अगर आप सिंपल लेकिन क्लासी लुक चाहती हैं, तो स्ट्रेट कट पंजाबी सूट बेस्ट ऑप्शन है। हैवी एंब्रायडरी फिरन कुर्ती को प्लेन बॉटम के साथ पहनें। संग मिनिमल जूलरी कैरी करें।
सॉफ्ट कर्ल्स या स्लीक बन के साथ आप सोनम बाजवा के जैसा कश्मीरी कढ़ाईदार लूज सूट कैरी करें। आजकम ये काफी डिमांड में हैं। इसे शादी या सगाई पर ट्राय करें।
यंग और ट्रेंडी लुक के लिए शॉर्ट कुर्ती पैटर्न में ऐसा कफ्तान कुर्ता-सेट डिजाइन एक शानदार कॉम्बिनेशन है। सोनम बाजवा का यह लुक कॉलेज गर्ल्स में काफी पॉपुलर है।