Hindi

राधिका मदान की तरह चाहिए फ्लॉलेस ब्यूटी, तो बेसन से बनाएं ये फेसपैक

Hindi

राधिका मदाना का ब्यूटी सीक्रेट

28 साल की राधिका मदान काफी सुंदर हैं। एक्टिंग के साथ-साथ वो अपने स्किन केयर का भी खास ख्याल रखती हैं। वो अपनी मां बताई एक सीक्रेट फेसपैक का इस्तेमाल करती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मेकअप हटाने के बाद करती हैं ये काम

राधिका मदाना बताती हैं कि वो प्रॉपर मेकअप हटाने के लिए मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल करती हैं। फिर फेस वॉश करती हैं। इसके बाद वो मॉइश्चराइजर लगाना नहीं भूलती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सनस्क्रीन लगाना नहीं भूलती हैं

गो गोवा गॉन एक्ट्रेस घर के बाहर निकलने से बले सनस्क्रीन लगाना नहीं भूलती हैं। ताकि सूर्य की हानिकारक किरण उनकी स्किन को नुकसान ना पहुंचाए।

Image credits: Instagram
Hindi

सुबह उठने के बाद करती हैं आइस मसाज

राधिका बताती है कि वो सुबह सुजन से छुटकारा पाने के लिए क्वार्ट्ज़ रोलर को ठंडा करके मसाज करती हैं। इसके लिए वो इसे रात भर फ्रिज में रख देती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मस्कारा के बिना नहीं रह सकती

राधिका कहती है कि वो बिना मस्कारा लगाए नहीं रह सकती हैं। क्लिनिक हाई इम्पैक्ट एक्सट्रीम वॉल्यूम मस्कारा का वो इस्तेमाल करती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बेसन का फेसपैक

राधिका अपनी मां के बताए फेसपैक चेहरे पर लगाती हैं। बेसन में दूध, बादाम पाउडर और हल्दी मिलाकर लगाती हैं। जिससे उनकी स्किन टैन फ्री और ग्लोइंग रहती है।

Image credits: Instagram
Hindi

ड्रेस का भी रखती हैं खास ख्याल

टीवी से निकलकर बड़े पर्दे पर काम करने वाली राधिका काफी स्टाइलिश भी हैं। वो अपने ड्रेस का ख्याल रखती हैं। ओकेजन के अनुसार वो ड्रेस पहनती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लहंगा में लगती हैं हसीन

राधिका मदान की तरह आप भी लहंगा डिजाइन चुन सकती हैं। जो किसी भी ओकेजन पर परफेक्ट लगेगी। 

Image credits: Instagram

गर्मी के लिए गरमागरम 10 स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन, पहनकर रहेंगी सुपर कूल!

समंदर में नहाके लगेगी नमकीन, Beach पर ट्राई करें ये बिकनी लुक्स

इन 5 बातों को पत्नी पति से रखती है सीक्रेट,3 का मरने तक नहीं खुलता राज

Ram Navami: कन्या भोज में कन्याओं को गिफ्ट करें ये 10 यूजफुल चीजें