Hindi

शिव के रंग में रंगीं Rashmika Mandanna, Green Saree पर खर्चे इतने लाख

Hindi

सावन के रंग में रंगी रश्मिका

रश्मिका मंदाना अपने लेटेस्ट साड़ी लुक में सावन के रंग में रंगी नजर आईं। ग्रीन कलर की साड़ी पहनकर हसीना ने अपनी अदाओं का जादू बिखेर दिया। साथ ही उनका ये लुक ट्रेंड सेट कर रहा है।

Image credits: Rashmika Mandanna/instagram
Hindi

ब्लाउज सोने पर सुहागा

ग्रीन कलर की इस क्लासिक साड़ी पर गोल्डन वर्क है, जो रश्मिका मंदाना के लुक में चार चांद लगा रहा है। साथ में डीप नेक वाला कटस्लीव मैचिंग ब्लाउज सोने पर सुहागा का काम कर रहा है। 

Image credits: Rashmika Mandanna/instagram
Hindi

पहना प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज

प्लंजिंग नेकलाइन वाले ब्लाउज को रश्मिका ने बैकलेस पैटर्न में पीछे डोरी लुक में बनवाया है। देसी फैक्टर जोड़ने के लिए उन्होंने बालों को जूड़ा बनाकर गुलाब के फूलों से सजाया है।

Image credits: Rashmika Mandanna/instagram
Hindi

कस्टमाइज हैंडबैग

एक्ट्रेस ने अपने इस सावन ग्रीन साड़ी लुक के साथ मैचिंग का ही एक हार्ट शेप बैग भी बनवाया है, जिसपर उनके नाम के इनिशियल लैटर यानी 'RM' लिखे हैं।

Image credits: Rashmika Mandanna/instagram
Hindi

कहां से ली ये साड़ी

रश्मिका ने torani कलेक्शन से ये Custom Made Gul Rez Daavya saree चुनी है। जानकर हैरानी होगी कि इसके लिए उन्होंने मोटी रकम खर्च की है।

Image credits: Rashmika Mandanna/instagram
Hindi

इतने लाख की है साड़ी

रश्मिका मंदाना ने इस ग्रेसफुल सावन लुक देने वाली साड़ी के लिए 119,500 ₹ खर्च गिए हैं। इसकी आउटलाइन पर दी गई बारीक गोल्डन डिजाइन और अंदर फूलों के पैटर्न बहुत ही सुंदर लग रहे हैं। 

Image credits: Rashmika Mandanna/instagram
Hindi

सावन में जीत लिया दिल

वाकई रश्मिका मंदाना ने सावन में हरी-भरी साड़ी पहनकर दिल ही जीत लिया है। जूलरी में गोल्डन लॉन्ग ईयरिंग्स और नेकपीस कैरी किए वो बहुत ही कमाल की खूबसूरत लग रही हैं।

Image credits: Rashmika Mandanna/instagram

दुपट्टा बिना भी लगेंगी दमदार, Sawan Somwar में पहनें गीता से 8 Suit

कोरियन स्किन पाने के लिए चेहरे पर लगाएं चिया सीड के ये 6 फेस पैक

पहली मुलाकात और शादी तय, जब Amritha Aiyer सी पहनेंगी संस्कारी सूट

लंबी-डस्की गर्ल्स के लिए बेस्ट है पीवी सिंधु के ये 10 लहंगा और सूट