Hindi

दुपट्टा बिना भी लगेंगी दमदार, Sawan Somwar में पहनें गीता से 8 Suit

Hindi

रैप डिजाइन कुर्ता-पैंट सूट

कुछ यूनिक ट्राई करना चाहती हैं तो आप गीता कपूर की तरह ऐसा रैप डिजाइन कुर्ता-पैंट सूट बनवा सकती हैं। ये देखने में बहुत ही क्लासी लग रहा है। साथ में प्लाजो पेयर करना ना भूलें।

Image credits: Geeta kapoor/instagram
Hindi

इनक्लाइन फ्रिल डिजाइन सूट

इस तरीके का सूट आप चंदेरी सिल्क फैब्रिक खरीदकर किनारी लेस लगवाकर स्टाइलिश बना सकती हैं। इसमें पेंसिल पैंट के साथ इनक्लाइन फ्रिल कुर्ती पेयर की गई है। ये सूट कमाल का लग रहा है।

Image credits: Geeta kapoor/instagram
Hindi

कफ्तान स्टाइल कुर्ता-पैंट सूट

इस तरह के सुपर स्टाइलिश कफ्तान स्टाइल कुर्ता-पैंट सूट खूब ट्रेंड में हैं। ये इंडो-वेस्टर्न लुक देने के साथ-साथ लुक को खूब क्लासी बनाने में मदद करते हैं। साथ में एंटिक जूलरी पहनें।

Image credits: Geeta kapoor/instagram
Hindi

फ्लोरलेंथ अनारकली सूट

गाउन स्टाइल सूट को आजकल पहनना काफी पसंद किया जा रहा है। इस तरह के मिलते-जुलते स्टाइलिश सूट आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।

Image credits: Geeta kapoor/instagram
Hindi

पाकिस्तानी स्टाइल लूज सूट

आजकल पाकिस्तानी स्टाइल सिंपल और लूज सूट काफी पसंद किए जा रहा हैं। अब्रैला पैटर्न वाले इस सूट की हेमलाइन, फ्री स्टाइल स्लीव काफी हटकर है। संग में दुपट्टे की जगह कोटी पेयर की गई है। 

Image credits: Geeta kapoor/instagram
Hindi

बैलून स्लीव कॉलर प्लाजो सेट

शॉर्ट कुर्ती स्टाइल वाले सूट की तलाश में हैं तो आप इस तरह का बैलून स्लीव कॉलर प्लाजो सेट बनवा सकती हैं। इसमें सूट की दोनों स्लीव को अलग रखकर नया एक्सपेरिमेंट किया गया है। 

Image credits: Geeta kapoor/instagram
Hindi

डबल फॉलिंग हेमलाइन कुर्ता-पैंट

इस तरह का सूट आप प्लेन फैब्रिक लेकर भी बनवा सकती हैं। इस कुर्ता में डबल फॉलिंग हेमलाइन और साथ में स्ट्रैट फिट पैंट का कॉम्बो है। सोबर लुक के लिए ये परफेक्ट ऑप्शन है।

Image credits: Geeta kapoor/instagram
Hindi

श्रग पैटर्न प्रिंटेड सूट

सूट में आजकल श्रग पैटर्न और प्रिंटेड वर्क को काफी पसंद किया जा रहा है। इसके कई रेडीमेड डिजाइंस आपको ऑनलाइन देखने को आसानी से मिल जाएंगे। कंफर्ट के लिए इसे जरूर ट्राई करें।

Image credits: Geeta kapoor/instagram

कोरियन स्किन पाने के लिए चेहरे पर लगाएं चिया सीड के ये 6 फेस पैक

पहली मुलाकात और शादी तय, जब Amritha Aiyer सी पहनेंगी संस्कारी सूट

लंबी-डस्की गर्ल्स के लिए बेस्ट है पीवी सिंधु के ये 10 लहंगा और सूट

सावन में लगेंगी शिव की दुलारी, पहनें Amritha Aiyer सी 9 साड़ी