ब्लैक कलर की कांजीवरम साड़ी में सामंथा ट्रेडिशनल ब्यूटी फ्लॉन्ट कर रही हैं। इस तरह की साड़ी आप अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं और किसी भी ओकेजन पर पहन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लोरल प्रिंट शिफॉन साड़ी
छोटे-मोटे इवेंट के लिए फ्लोरल प्रिंट साड़ी परफेक्ट है। शिफॉन फैब्रिक की साड़ी आपको फ्लोइंग लुक देती है। आप 1500 में समांथा की तरह साड़ी ले सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ब्लू शियरी साड़ी
ब्लू शियरी साड़ी में सामंथा गॉर्जियस लुक दे रही हैं। इस तरह की साड़ी आप नाइट पार्टी में कैरी कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्डन टिशू साड़ी
टिशू साड़ी का ट्रेंड अभी भी जारी है। गोल्डन टिशू साड़ी अपने वार्डरोब में जरूर रखें। किसी भी स्पेशल ओकेजन पर आप इसे कैरी करके रॉयल लुक पा सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
व्हाइट साड़ी विद ब्लैक वर्क
ऑफिस या क्लास में एलिगेंट लुक फ्लॉन्ट करना चाहती हैं, तो समांथा की तरह साड़ी ट्राई कर सकती हैं। व्हाइट साड़ी पर किया गया ब्लैक थ्रेड वर्क इसे बेहद क्लासी और खूबसूरत बना रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
पिंक सिल्क साड़ी
पिंक कलर की सिल्क साड़ी नई नेवली दुल्हन पर खूब खिलेगी। सामंथा ने साड़ी को फ्यूजन टच देने के लिए न्यूडल्स ब्लाउज जोड़ा है। उनके इस लुक को आप भी कॉपी कर सकती हैं।