Hindi

लंबी Girls साड़ी संग दिखाएं ग्लैमरस अदाएं, चुनें Samantha से 6 ब्लाउज

Hindi

3/4 स्लीव गोल्डन ब्लाउज

समांथा की आइवरी साड़ी संग गोल्डन ब्लाउज खूब चमक रहा है।  ¾ स्लीव गोल्डन ब्लाउज आप किसी भी प्लेन साड़ी संग पहन सज सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

स्लीवलेस प्लेन ब्लाउज

अगर गर्मियों में कॉटन की प्रिंटेड या फिर ऑर्गेंजा साड़ी पहन रही हैं तो आप उसके साथ समांथा की तरह स्लीवलेस ब्लाउज पहन सकती हैं। ब्लाउज का फैब्रिक कॉटन रखे ताकि आपको आराम महसूस हो। 

Image credits: Instagram
Hindi

स्लीवलेस एंब्रॉयडरी रेड ब्लाउज

एंब्रॉयडरी स्लीवलेस ब्लाउज का फैशन इन दिनों खूब चल रहा है। आप गर्मियों में फ्लोरल प्रिंट की साड़ियों के साथ भी एंब्रायडरी ब्लाउज पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

डीप वी नेकलाइन प्रिंटेड ब्लाउज

समान्था ने डीप नेकलाइन डिजाइन का प्रिंटेड ब्लाउज पहना है। ब्लाउज में गोल्डन वर्क है। हैवी दिखने वाले ब्लाउज आप हल्की साड़ियों के साथ ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज

अगर आप गर्मी में फ्लोरल डिजाइन की जॉर्जेट फैब्रिक साड़ी पहन रही हैं तो उसके साथ हॉल्टर नेक ब्लाउज ट्राई करके देखें। मैचिंग ब्लाउज में लंबी लड़कियां कमाल लगेंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज करें ट्राई

प्लेन साड़ी के साथ समांथा की तरह ब्रालेट ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। ऐसे ब्लाउज के साथ मैचिंग केप भी पहनें। 

Image credits: Instagram

लहंगे में चाहिए परफेक्ट फिटिंग, बॉडी शेप के अनुसार चुनें ये 5 लेटेस्ट डिजाइन

अरेबिक मेहंदी का गया जमाना, हाथों पर बनवाएं 3D फ्लोरल मेहंदी डिजाइंस

साड़ी में भी सीखें स्ले करना, Niharika NM के इन 7 लुक्स से लें टिप्स

Indo-Western Blouse: नुसरत से लें 6 Ideas, हैवी बस्ट वूमन करें ट्राई