Hindi

हम सफर मुझको चुन लो.. शाहरुख खान का स्टाइल कॉपी कर BF कहेगा माशूका से

Hindi

1. स्टाइलिश कोट

ब्वॉयफ्रेंड अगर GF को इम्प्रेस करना चाहता है तो वो शाहरुख खान का स्टाइल कॉपी कर सकता है। आप रेड कलर का स्टाइलिश कोट कैरी कर सकते हैं। इसमें आपका लुक शानदार दिखेगा।

Image credits: instagram
Hindi

2. फुल कोट सूट

मैन्स फुल कोट सूट भी स्टाइल कर सकते हैं। आप अपनी पसंद के कलर का कोट सूट पहन सकते हैं। आप सूट के अपोजिट शर्ट का कलर स्टाइल कर सकते हैं। इसमें आपको कुल एकदम डैशिंग दिखेगा।

Image credits: instagram
Hindi

3. फॉर्मल आउटफिट

फॉर्मल आउटफिट भी मैन्स के लिए बेस्ट ऑप्शन है। वे गर्लफ्रेंड के साथ आउटिंग पर जाने के लिए फॉर्मल लुक अपना सकते हैं। आप अपनी पसंद का लाइट कलर का शर्ट और फॉर्मल पैंट पहन सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

3. प्रिंटेड शर्ट

मैन्स इन दिनों प्रिंटेड शर्ट पहनना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। किसी को फ्लावर तो किसी लीफ प्रिंट वाली शर्ट्स पसंद हैं। ऐसी शर्ट्स आपको मार्केट में 250-300 रुपए में आसानी से मिल जाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

5. चेक्स शर्ट

चेक्स शर्ट भी मैन्स को काफी पसंद आती हैं। मार्केट में कई कलर्स की चेक्स शर्ट्स अवेलेबल हैं। आप अपनी पसंद की शर्ट सिलेक्ट कर कैरी कर सकते हैं। इसके साथ जीन्स स्टाइल कर सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

6. डिजाइनर शेरवानी

अगर घर में या फ्रेंड के यहां शादी है तो डिजाइनर शेरवानी भी स्टाइल कर सकते हैं। आप अपनी पसंद के कलर की शेरवानी सफेद पजामा के साथ पहन सकते हैं। आपका ये स्टाइल महफिल लूट सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

7. धारीवाली शर्ट

धारीवाली शर्ट भी मैन्स की फेवरेट है। आप अपनी पसंद के रंग की धारीवाली शर्ट जीन्स या फिर फॉर्मल पर पहन सकते हैं। गर्लफ्रेंड के साथ घूमने जाने के लिए ये लुक एकदम परफेक्ट रहेगा। 

Image credits: instagram

नजरें मिला हाथ चूम लेंगे सैयां, नाखूनों पर सजाएं नए जमाने का Nail Art

बुढ़ापा छिपा लेंगे Kajol के 7 Suit, मैरिड वुमन करें Try

गर्मियों में खुला-खुला करेंगी फील, पहनें स्टाइलिश फुल स्लीव्स वन पीस

गर्मी में नहीं चिपकेगी ब्रा-स्ट्रैप? 5 Tips से नहीं बनेंगे निशान