Hindi

Nita Ambani पर भारी पड़ी Shalini Passi, ट्रेंडी बैग कलेक्शन करें Copy

Hindi

कौन है शालिनी पासी

शालिनी पासी मशहूर बिजनेसमैन संजय पासी की वाइफ हैं और उनका फैशन सेंस कमाल का है। वह एंटीक चीजें लेना प्रेफर करती हैं। जिसकी झलक उनके हैंडबैग में भी नजर आती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

शालिनी पासी का एंटीक बैग कलेक्शन

शालिनी पासी को एंटीक अनोखे दिखने वाले बैग का बहुत शौक हैं। इस ब्लैक कलर के टेक्सचर हैंड बैग में एक फेस का स्ट्रक्चर गोल्डन कलर से दिया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक टेक्सचर्ड हैंडबैग

शालिनी के वार्डरोब में LV, Gucci से लेकर कई महंगे महंगे ब्रांड के पर्स हैं। उन्हें इस तरह के छोटे और टेक्सचर हैंड बैग रखना बहुत पसंद हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

एलियन पर्स डिजाइन

हाल ही में टीरा के स्टोर लॉन्च पर शालिनी पासी ने ग्रे कलर की गाउन के साथ एक छोटा सा एलियन डिजाइन का पर्स कैरी किया था। वहीं, नीता अंबानी पॉपकॉर्न ने शेप का बैग लिया था।

Image credits: Instagram
Hindi

रेडियो डिजाइन बैग

शालिनी पासी ने इस ब्लैक गाउन के साथ अनोखा रेडियो डिजाइन का बैग कैरी किया है। जिसमें डायमंड जड़े हुए हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पैरेट डिजाइन बैग

शालिनी पासी को अलग-अलग डिजाइन के बैग कैरी करना पसंद है। रेड कलर के ऑफ शोल्डर सूट के साथ ग्रीन कलर का छोटा सा पैरेट डिजाइन का पर्स उन्होंने लिया हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कप केक डिजाइन पर्स

शालिनी पासी की तरह आप भी एक कप केक डिजाइन का हैंडबैग रख सकती हैं। हालांकि, उनके बैग में रियल स्टोन और डायमंड का काम किया गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

स्लिंग बैग डिजाइन

शालिनी पासी के पास स्लिंग बैग्स की भी ढेरों वैराइटी हैं। वह अक्सर वेस्टर्न ड्रेस के ऊपर इस तरह के साइड बैग पैक रखना पसंद करती हैं।

Image credits: Instagram

बहू बोलेगी वाह! सासू मां, मुंह दिखाई में दें हैवी Gold चेन नेकलेस

लाल छोड़, वेडिंग के लिए चुन लें ये 8 पिंक लहंगा, लगेंगी रूप की रानी

Rohit Sharma की वाइफ Ritika Sajdeh से सीखें कैसे कैरी करें wavy hair

चंदेरी vs माहेश्वरी: MP में सिल्क की रानी कौन?