Hindi

Rohit Sharma की वाइफ Ritika Sajdeh से सीखें कैसे कैरी करें wavy hair

Hindi

रॉयल+स्टाइल का कॉम्बिनेशन है रोहित की वाइफ

रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सजदेह लाइमलाइट से दूर रहती हैं, लेकिन उनके स्टाइलिश अंदाज का जवाब नहीं है और वह हर लुक में कमाल लगती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रितिका सजदेह की हेयर स्टाइल

रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सजदेह के बाल काफी हेल्दी और बाउंसी हैं। जिन्हें मैनेज करने के लिए वह शोल्डर लेंथ बाल रखती हैं और सॉफ्ट कर्ल्स हेयर स्टाइल करती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सटल गोल्ड हाईलाइट से बालों को दें नया लुक

अगर आप अपने बालों में एक्सपेरिमेंट करना पसंद करते हैं और कलर्ड हेयर पसंद हैं, तो आप रितिका जैसे गोल्डन शेड में हाइलाइट्स या फिर ऑब्रे हेयर कलर करवा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रितिका की तरह ट्राई करें कर्टेन बैंग्स

अगर आपके भी हैवी और फ्रिजी बाल है, तो आप इसमें स्टेप कटिंग डलवा कर सामने से कर्टेन बैंग्स डलवा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मेसी हेयर बन लुक

आप किसी शादी या पार्टी फंक्शन में जा रही हैं, तो इस तरह से मेसी बन बना सकती हैं। सामने से फ्लिक्स निकालकर इसे कर्ल्स करें।

Image credits: Instagram
Hindi

वेस्टर्न ड्रेस पर बनाएं ऐसी हेयर स्टाइल

अगर आप वेस्टर्न ड्रेस पहनना प्रेफर करती हैं, तो आप रितिका सजदेह की तरह साइड पार्टीशन करके सॉफ्ट कर्ल्स करें और सामने से बालों में फ्लिक्स निकालें।

Image credits: Instagram
Hindi

रितिका सजदेह का हेयर केयर ट्रीटमेंट

कहा जा रहा है कि हाल ही में रितिका ने बेटे को जन्म दिया हैं। दो डिलीवरी के बाद भी उनके बाल काफी हेल्दी है, जिसके लिए वह प्रॉपर हेयर केयर रूटीन और ऑयलिंग करती हैं।

Image credits: Instagram

चंदेरी vs माहेश्वरी: MP में सिल्क की रानी कौन?

बावले होंगे पिया जी ! मौनी रॉय सी 6 साड़ी पहन फिगर करें फ्लॉन्ट

रंगीन Embroidery और मिरर वर्क का जमेगा रंग, पहनें सुंदर 7 सूट

Palak Tiwari जैसी Scuba Diving? भारत में 4 जगहों पर कम बजट में सेम मजा