Hindi

चंदेरी vs माहेश्वरी: MP में सिल्क की रानी कौन?

Hindi

कहां से चंदेरी सिल्क साड़ियां

चंदेरी सिल्क साड़ियों की बात करें तो ये मध्य प्रदेश के चंदेरी क्षेत्र में निर्मित होती है। इसमें पारंपरिक हाथ से बुनाई का उपयोग होता है जिसमें जरी, सिल्क और सूती धागों होते हैं।

Image credits: social media
Hindi

MP की पसंद माहेश्वरी साड़ियां

माहेश्वरी सिल्क की करें तो ये महेश्वर, मध्य प्रदेश में बनाई जाती है। इसमें सूती धागों और सिल्क का कॉम्बिनेशन होता है। इसमें नर्मदा नदी की लहरों के इंस्पायर डिजाइन देखें जाते हैं।

Image credits: social media
Hindi

चंदेरी साड़ियों का वजन और बनावट

चंदेरी साड़ियों के वजन और बनावट की बात करें तो यह हल्की और मुलायम होती है। इसकी स्पेशलिटी ट्रांसपेरेंट होना होती है।

Image credits: pinterest
Hindi

माहेश्वरी सिल्क का वजन और बनावट

बात अगर माहेश्वरी सिल्क के वजन और बनावट की करें तो माहेश्वरी साड़ियां थोड़ी भारी होती हैं और अधिक टिकाऊ होती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

चंदेरी और माहेश्वरी के बॉर्डर डिजाइन

चंदेरी सिल्क में ज्योमेट्रिक, बूटियां और फ्लोरल डिजाइन की बॉर्डर होती हैं। माहेश्वरी सिल्क में बॉर्डर पर रीवर पैटर्न और खास पारंपरिक डिजाइन होते हैं।

Image credits: social media
Hindi

कब कहां पहनें सिल्क साड़ियां

चंदेरी सिल्क अधिकतर त्योहार, शादी और खास अवसरों पर पहनी जाती हैं। वहीं माहेश्वरी सिल्क को फेस्टिवल और प्रोफेशनल दोनों प्रकार से पहनने के लिए उपयोग किया जा सकता है।

Image credits: social media
Hindi

राजघराने की रॉयल साड़ियां

चंदेरी सिल्क साड़ियों अक्सर भारतीय राजघराने और रॉयल वियर के लिए जानी जाती हैं। माहेश्वरी सिल्क को महेश्वरी रानी अहिल्याबाई होलकर द्वारा प्रचलित की गई थी।

Image credits: instagram
Hindi

चंदेरी और माहेश्वरी फैब्रिक

चंदेरी सिल्क का फैब्रिक पारदर्शी और पतला होता है, जिसमें शाइन और चमक होती है। माहेश्वरी सिल्क में मटैलिक शाइन कम होती है और इसका टच थोड़ा मैट फिनिश हो सकता है।

Image credits: social media
Hindi

चंदेरी और माहेश्वरी का रंग और पैटर्न

चंदेरी सिल्क साड़ियों को पारंपरिक, गहरे रंगों और हल्के पेस्टल रंगों में बनाया जाता है। माहेश्वरी सिल्क साड़ियों ज्यादा सिंपल और मिनिमल रंगों में पाई जाती है।

Image Credits: social media