Hindi

लाल छोड़, वेडिंग के लिए चुन लें ये 8 पिंक लहंगा, लगेंगी रूप की रानी

Hindi

हॉट पिंक जरी वर्क लहंगा

अगर आप वेडिंग में मिनिमल डिजाइन का लहंगा चुनना चाहती है तो इस ऑप्शन को देख सकती हैं। जरी वर्क से सजे हॉट पिंक लहंगा क्लासिक लुक दे रहा है। इसके साथ आप हैवी ज्वेलरी जोड़ सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

बेबी पिंक एंब्रॉयडरी लहंगा

वेडिंग सेरेमनी के लिए इस तरह का लहंगा भी बेस्ट ऑप्शन होता है। ब्लाउज और लहंगा के बॉर्डर पर हैवी वर्क होता है। जबकि बीच में हल्का काम होता है। जिससे ब्रीडिंग स्पेस इसे मिलती है।

Image credits: pinterest
Hindi

सीक्वेंस वर्क लहंगा

सीक्वेंस वर्क लहंगा जब आप पहनकर स्टेज पर जाएंगी तो पूरा हॉल रोशनी से जगमगा जाएगा। गॉर्जियस लुक के लिए आप इस तरह का लहंगा वेडिंग में ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लावर वर्क जरी एंड सीक्वेंस वर्क लहंगा

नोरा फतेही का यह लहंगा लाइट पिंक है, लेकिन काफी हैवी है। लहंगे पर सीक्वेंस फ्लावर वर्क है। पैच वर्क भी जोड़ा गया है। क्लासिक लुक के लिए आप इस तरह का लहंगा ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रानी पिंक लहंगा

मल्टीकलर कढ़ाई से सजा यह लहंगा काफी गॉर्जियस लग रहा है। इस लहंगे पर हाथों से बारिक काम किया गया है। वैसे तो यह लहंगा काफी महंगा लेकिन डुप्लीकेट आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्वर वर्क पिंक लहंगा

सिल्वर सीक्वेंस और जरी वर्क से सजा यह लहंगा काफी खूबसूरत है। दोस्त की वेडिंग में आप इस तरह का लहंगा ट्राई कर सकती हैं। इस तरह का लहंगा आपको 10-15 हजार के अंदर मिल जाएंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक लहंगा के साथ कैसा होगा मेकअप?

पिंक लहंगे के साथ न्यूड या पिंकिश टोन का मेकअप चुनें।आई मेकअप में स्मोकी लुक और लिप्स पर न्यूड पिंक शेड परफेक्ट रहेगा। 

Image credits: Instagram

Rohit Sharma की वाइफ Ritika Sajdeh से सीखें कैसे कैरी करें wavy hair

चंदेरी vs माहेश्वरी: MP में सिल्क की रानी कौन?

बावले होंगे पिया जी ! मौनी रॉय सी 6 साड़ी पहन फिगर करें फ्लॉन्ट

रंगीन Embroidery और मिरर वर्क का जमेगा रंग, पहनें सुंदर 7 सूट