Hindi

सास-ननद भी स्टाइल के होंगे कायल, जब पहनेंगी श्वेता तिवारी सी 8 साड़ी

Hindi

ब्यूटीफुल फैंसी साड़ी

दिवाली के मौके पर श्वेता तिवारी की तरह फैंसी साड़ी कैरी कर सकती हैं। डार्क मजेंटा सिल्वर बॉर्डर वाली यह साड़ी आप पर खूब जचेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

रॉयल ब्लू कलर की साड़ी

दिवाली पर यदि आप चमकना चाहती हैं तो आप श्वेता तिवारी की तरह रॉयल ब्लू कलर की गोल्डन बॉर्डर-बूटियों वाली साड़ी स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सिल्वर सेल्फ वर्क साड़ी में परफेक्ट लुक

यदि आप दिवाली पार्टी में अपने लुक को एकदम परफेक्ट बनना चाहती हैं तो आप श्वेता तिवारी की तरह सिल्वर सेल्फ वर्क वाली साड़ी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ग्रीन-गोल्डन कलर साड़ी

दिवाली की रोशनी में आप खुद को चमकाना चाहती हैं तो आप श्वेता तिवारी की तरह ग्रीन-गोल्डन कलर की साड़ी से खुद को स्टाइल करें। यह आपको परफेक्ट लुक देगी।

Image credits: instagram
Hindi

चमकीली साड़ी देगी अलग स्टाइल

दिवाली पर श्वेता तिवारी जैसी जालीदार चमकीली साड़ी भी स्टाइल कर सकती हैं। सेम कलर की सेल्फ डिजाइन वाली यह साड़ी आपको अलग लुक देगी।

Image credits: instagram
Hindi

हैवी बॉर्डर वाली साड़ी

दिवाली पर आप सी ब्लू कलर की हैवी बॉर्डर वाली साड़ी भी कैरी कर सकती हैं। श्वेता तिवारी सी साड़ी कैरी कर आप ससुराल में नंबर बहू बन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

जरी बॉर्डर वाली साड़ी

दिवाली या ऑफिस पार्टी में आप श्वेता तिवारी की तरह जरी बॉर्डर वाली मरून कलर की साड़ी से खुद को स्टाइल कर सकती हैं। चटख रंग वाली यह साड़ी फेयर कलर वालों पर खूब जमेगी।

Image credits: instagram
Hindi

नेट साड़ी में लगेंगी अति सुंदर

श्वेता तिवारी की तरह यदि आप दिवाली पर नेट की वर्क की साड़ी कैरी करती हैं, तो इसमें आप बहुत खूबसूरत लगेंगी। आपका लुक भी श्वेता की तरह खिल उठेगा।

Image credits: instagram

1k में हो जाएगा काम, प्लेन-हैवी साड़ी संग सिलवाएं 6 Sleeveless Blouse

साड़ी पर स्वेटर-कार्डिगन छोड़ ऑफिस में पहनें स्टाइलिश हाई नेक ब्लाउज

पार्टी में दिखेंगी अप्सरा जैसी, चुनें Mrunal Thakur से 6 Salwar Suit

लंबी लड़कियों को मिलेगा सिजलिंग Look, पहनें Divya Khossla से 7 Blouse