लंबी लड़कियों को मिलेगा सिजलिंग लुक, पहनें Divya Khossla से 7 Blouse
Other Lifestyle Oct 31 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
बैकलेस हॉल्टर नेक ब्लाउज
लंबी लड़कियां अगर लहंगा पहन रही हैं तो दिव्या खोसला जैसा हॉल्टर नैक बैकलेस ब्लाउज पहन सकती हैं। इससे आपके लुक को ग्लेमरस अंदाज मिलेगा।
Image credits: instagram
Hindi
लहंगे संग बोटनेक ब्लाउज
सिर्फ साड़ी नहीं लहंगे के साथ भी बोट नेक ब्लाउज खूबसूरत लुक देते हैं। आप ऐसे लुक के ब्लाउज अपने वॉर्डरोब में जरूर रखें ताकि जरूरत पड़ने पर आउटफिट संग पेयर करें।
Image credits: instagram
Hindi
स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज
हैवी एंब्रॉयडरी साड़ी के साथ स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे। आप गोल्डन जरी वर्क से सजे ब्लाउज साड़ी या लहंगे के साथ पहन सकती हैं।
Image credits: instaram
Hindi
क्रिस-क्रॉस स्टाइल ब्लाउज
अगर आपने अब तक फैशनेबल लुक वाले ब्लाउज नहीं पहनें हैं तो एक बार दिव्या खोसला का क्रिस-क्रॉस स्टाइल ब्लाउज ट्राई करके जरूर देखें।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
डीप प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज
अगर आप एक्स्पोज़र लुक पसंद करती हैं तो डीप प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज भी साड़ी लहंगे के साथ पहन सकती हैं।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
नेट फुल स्लीव ब्लाउज
कर्वी गर्ल्स लुक को गॉर्जियस बनाने के लिए नेट फुल स्लीव ब्लाउज पेयर कर सकती हैं। नेकलाइन में डीप यू शेप लुक आपको बेहतरीन और हसीन बना देगा।
Image credits: instagram/ Divya khossla
Hindi
ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज
चमकीली साड़ी के साथ सिंपल डिजाइन के ब्लाउज के बजाय ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज पहन सकती हैं। ऐसे ब्लाउज में आप हैवी नेकलेस एक्सप्लोर कर सकती हैं।