Hindi

फैंसी से मिनिमल तक, ये Gold Earrings खूबसूरती में लगाएंगे चार चांद

Hindi

गोल्ड लॉन्ग इयररिंग्स

झमुकी, बाली तो हर कोई पहनता है पर अब वक्त आ गया है कि जूलरी कलेक्शन अपग्रेड किया जाए। आज हम आपको लॉन्ग गोल्ड इयररिंग्स की शानदार डिजाइन दिखाएंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

लॉन्ग गोल्ड इयररिंग्स

चिक फ्लावर और जालीदार पैर्टन पर तैयार ये गोल्ड इयररिंग्स खूबसूरत लुक दे रहे हैं। अगर आप लीग से हटकर कुछ पहनना चाहती हैं तो इसे बेस्ट ऑप्शन शायद ही आप मिलेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

ड्रॉप गोल्ड इयररिंग्स

ड्रॉप इयररिंग्स कमाल का लुक देते हैं। ये स्टाइलिश होने के साथ ज्यादा हैवी भी नहीं होती हैं। अगर गोल्ड का बजट नहीं है तो 300 रुपए तक ये इयररिंग्स ड्यूप डिजाइन में मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

फैंसी गोल्ड इयररिंग्स

आजकल एस्थेटिक लुक यंग गर्ल्स के बीच पॉपलुर है। बटरफ्लाई पैर्टन के येगोल्ड इयररिंग्स आप एथनिक-वेस्टर्न दोनों के साथ स्टाइल कर सकती हैं। ये कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड लीफ पैर्टन इयररिंग्स

लीफ डिजाइन गोल्ड इयररिंग्स उन महिलाओं के परफेक्ट हैं जो ज्यादा जूलरी पहनना पसंद नहीं करती हैं। अगर आप मिनिमल लुक चाहती हैं तो इसे वियर करने के बाद हार की जरूरत नहीं पडे़गी। 

Image credits: instagram
Hindi

ड्रॉप-डैंगल इयररिंग्स

शंख डिजाइन में ये गोल्ड इयररिंग्स मिनिमल लुक में जान डाल देंगे। अगर आप हैवी बाले पहनकर बोर हो चुकी हैं तो इसे वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें। ड्यूप मं 200 रु तक इसे खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

मॉर्डन गोल्ड इयररिंग्स

काइट-ट्राइंगल शेप्ड ये इयररिंग्स यंग गर्ल्स से लेकर मैरिड वुमन तक पर जंचंगे। अगर आप कुछ अलग पहनना चाह रही हैं तो ये बेस्ट है। ऑनलाइन-ऑफलाइन ड्यूप में इसे बाय कर सकती हैं। 

Image credits: instagram

सुराही सी गर्दन पर जचेंगे Neha Shetty से 7 ब्लाउज, देखें ट्रेंडी Ideas

वेलवेट साड़ी का रंग रहेगा चटक, इस तरह हाथों से करें सफाई

छठ पर बिखरेंगी छठा, जब सिंपल साड़ी-लहंगा छोड़ पहनेंगी राजस्थानी पोशाक

नहीं झपकेंगी पिया की नजरे! दिवाली में लगाएं 7 Statement मांग टीका