Hindi

सुराही सी गर्दन पर जचेंगे Neha Shetty से 7 ब्लाउज, देखें ट्रेंडी Ideas

Hindi

बैकलेस सीक्विन ब्लाउज डिजाइन

देसी लुक में तड़का लगाना चाहती हैं, तो साड़ी या लहंगा के साथ नेहा की तरह बैकलेस सीक्विन ब्लाउज डिजाइन बनवाकर कैरी कर सकती हैं। इससे बहुत ग्रेसफुल लुक आएगा।

Image credits: Neha Shetty/instagram
Hindi

इन्फीनिटी डीप नेक ब्लाउज

फ्लावर प्रिंट लहंगा के साथ स्लीवलेस पैटर्न वाला ये इन्फीनिटी डीप नेक ब्लाउज भी कमाल की चॉइस है। यह ब्लाउज डिजाइन आप साड़ी व लहंगा, दोनों के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: Neha Shetty/instagram
Hindi

जीरो नेक एंब्रायडरी ब्लाउज

जीरो नेक एंब्रायडरी ब्लाउज आजकल काफी ट्रेंड में है। आप साड़ी व लहंगा के साथ नेहा के इस ब्लाउज के डिजाइन को बनवा सकती हैं। स्लीव्स का यह डिजाइन आपके लुक को स्टाइलिश टच देगा।

Image credits: Neha Shetty/instagram
Hindi

स्वीटहार्ट नेक हैवी ब्लाउज

हैवी लहंगा के साथ स्लीवलेस कैप स्टाइल का स्वीटहार्ट नेक हैवी ब्लाउज स्टाइलिश लगता है। ऐसे ब्लाउज डिजाइन आप साड़ी व लहंगा, दोनों के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: Neha Shetty/instagram
Hindi

स्टोन+पर्ल वर्क प्लंजिंग नेक ब्लाउज

पिंक लहंगा के साथ स्टोन+पर्ल वर्क प्लंजिंग नेक ब्लाउज पहनीं नेहा यहां बेहद हॉट लग रही हैं। साड़ी व लहंगा में वेस्टर्न टच देने के लिए ऐसे ब्लाउज बनवा सकती हैं।

Image credits: Neha Shetty/instagram
Hindi

शिमरी डीप नेक ब्रालेट ब्लाउज

साड़ी व लहंगा के साथ बोल्ड व हॉट लुक चाहिए, तो शिमरी डीप नेक ब्रालेट ब्लाउज पेयर कर सकती हैं। नेहा यहां व्हाइट साड़ी के साथ ब्रालेट ब्लाउज कैरी किया है, जिसमें वो कमाल लग रही हैं।

Image credits: Neha Shetty/instagram
Hindi

सेमी स्लीव ब्रोकेड ब्लाउज

नेहा शेट्टी ने ब्लू कलर के लहंगा के साथ सेमी स्लीव ब्रोकेड ब्लाउज कैरी किया है। इसके साथ बन हेयर स्टाइल बहुत ही सुंदर लुक देगा। साथ में पर्ल जूलरी कमाल की लगेगी।

Image credits: Neha Shetty/instagram

वेलवेट साड़ी का रंग रहेगा चटक, इस तरह हाथों से करें सफाई

छठ पर बिखरेंगी छठा, जब सिंपल साड़ी-लहंगा छोड़ पहनेंगी राजस्थानी पोशाक

नहीं झपकेंगी पिया की नजरे! दिवाली में लगाएं 7 Statement मांग टीका

इस दिवाली खुश होगी घरवाली! Gift करें डिजाइनर सूट जो बना देंगे उनका दिन