वेलवेट साड़ी की फैब्रिक बहुत ही सॉफ्ट होती है। इसलिए इसे धोते वक्त खास ख्याल रखना होता है। हम आपको यहां पर कुछ बातें बताने जा रहे हैं जिसे धोते वक्त जहन में रखनी चाहिए।
अगर घर में आप वेलवेट साड़ी धो रही हैं तो ज्यादा केमिकल वाले डिटर्जेंट का प्रयोग नहीं करें। यह इसके रंग और टेक्सचर को नुकसान पहुंचा सकेत हैं। इसलिए सॉफ्ट डिटर्जेंट चुनें।
साड़ी को बकेट में डुबोने से पहले गुनगुना पानी लें। गुनगुने पानी में डिटर्जेंट डालकर उसमें साड़ी को हल्के हाथों से डुबाएं और एक-दो मिनट तक छोड़ दें। ध्यान रखें कि इसे रगड़ें नहीं।
वेलवेट साड़ी को ज्यादा रगड़ना नहीं चाहिए। इससे साड़ी के फाइबर खराब हो सकते हैं। सिर्फ दाग वाले हिस्से पर फोकस करें और हल्के से मसाज करें।
साड़ी को साफ करने के बाद इसे ठंडे पानी से अच्छी तरह से धो लें ताकि सारा डिटर्जेंट निकल जाए। ठंडा पानी वेलवेट के रंग को सुरक्षित रखता है और उसकी चमक को बनाए रखता है।
वेलवेट साड़ी को कभी भी धूप में न सुखाएं। इसे छांव में सुखाएं और ध्यान रखें कि इसे टांगने से साड़ी का फैब्रिक खिंच सकता है। साड़ी को एक सपाट सतह पर फैला दें ताकि वह सूख जाए।
यदि दाग जिद्दी है, तो गुनगुने पानी में एक चम्मच सफेद सिरका मिलाएं। इस मिश्रण में एक कॉटन बॉल या कपड़ा भिगोकर दाग वाले हिस्से पर लगाएं। सिरका धीरे-धीरे दाग को हल्का करेगा।
वेलवेट साड़ी पर डायरेक्ट प्रेस नहीं करनी चाहिए।इसके ऊपर कोई पतला सा कपड़ा रखकर आयरन करें।