वेलवेट साड़ी का रंग रहेगा चटक, इस तरह हाथों से करें सफाई
Other Lifestyle Oct 31 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
वेलवेट साड़ी की खासियत
वेलवेट साड़ी की फैब्रिक बहुत ही सॉफ्ट होती है। इसलिए इसे धोते वक्त खास ख्याल रखना होता है। हम आपको यहां पर कुछ बातें बताने जा रहे हैं जिसे धोते वक्त जहन में रखनी चाहिए।
Image credits: Instagram
Hindi
अच्छी क्वालिटी और सॉफ्ट डिटर्जेंट का प्रयोग
अगर घर में आप वेलवेट साड़ी धो रही हैं तो ज्यादा केमिकल वाले डिटर्जेंट का प्रयोग नहीं करें। यह इसके रंग और टेक्सचर को नुकसान पहुंचा सकेत हैं। इसलिए सॉफ्ट डिटर्जेंट चुनें।
Image credits: Instagram
Hindi
गुनगुने पानी का इस्तेमाल
साड़ी को बकेट में डुबोने से पहले गुनगुना पानी लें। गुनगुने पानी में डिटर्जेंट डालकर उसमें साड़ी को हल्के हाथों से डुबाएं और एक-दो मिनट तक छोड़ दें। ध्यान रखें कि इसे रगड़ें नहीं।
Image credits: Instagram
Hindi
साड़ी को रगड़े नहीं
वेलवेट साड़ी को ज्यादा रगड़ना नहीं चाहिए। इससे साड़ी के फाइबर खराब हो सकते हैं। सिर्फ दाग वाले हिस्से पर फोकस करें और हल्के से मसाज करें।
Image credits: pinterest
Hindi
ठंडे पानी से अच्छी तरह धोएं
साड़ी को साफ करने के बाद इसे ठंडे पानी से अच्छी तरह से धो लें ताकि सारा डिटर्जेंट निकल जाए। ठंडा पानी वेलवेट के रंग को सुरक्षित रखता है और उसकी चमक को बनाए रखता है।
Image credits: pinterest
Hindi
सुखाते समय सावधानी बरतें
वेलवेट साड़ी को कभी भी धूप में न सुखाएं। इसे छांव में सुखाएं और ध्यान रखें कि इसे टांगने से साड़ी का फैब्रिक खिंच सकता है। साड़ी को एक सपाट सतह पर फैला दें ताकि वह सूख जाए।
Image credits: instagram
Hindi
सफेद सिरका का उपयोग करें
यदि दाग जिद्दी है, तो गुनगुने पानी में एक चम्मच सफेद सिरका मिलाएं। इस मिश्रण में एक कॉटन बॉल या कपड़ा भिगोकर दाग वाले हिस्से पर लगाएं। सिरका धीरे-धीरे दाग को हल्का करेगा।
Image credits: instagram
Hindi
वेलवेट साड़ी को प्रेस कैसे करें
वेलवेट साड़ी पर डायरेक्ट प्रेस नहीं करनी चाहिए।इसके ऊपर कोई पतला सा कपड़ा रखकर आयरन करें।