लंबी हाइट पर जरूर पहनें 7 कमीज डिजाइन, कुड़ियां लगेंगी जहर की पुड़िया!
Other Lifestyle Oct 31 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
आजमाएं ये 5 कुर्ते
लंबी हाइट वाली लड़कियों के लिए बेस्ट कुर्ते डिजाइन। स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक पाने के लिए आजमाएं ये 5 कुर्ते।
Image credits: instagram
Hindi
एसिमिट्रिक कुर्ता करें ट्राई
हाइट लंबी है तो एसिमिट्रिक कुर्ता जरूर ट्राई करें। इसकी हेमलाइन आपकी बॉडी को फ्रेम देने में मदद करेगी। इसे पहनकर आप एक स्टेटमेंट लुक क्रिएट कर सकती हैं। एथनिक संग मॉर्डन टच मिलेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
हाई स्लिट कुर्ता पहनें
आपके लंबे शरीर पर सही दिखने के लिए हाई स्लिट कुर्ता पहनें। थाई या कमर तक स्लिट कुर्ते आपके पैर को खूबसूरत ढंग से हाइलाइट करते हैं। आप इन्हें पलाजो और शरारा सेट के साथ पहन सकती हैं।
Image credits: instagram/neelam kothari
Hindi
थाई लेंथ कमीज
लंबी टांगों को शानदार दिखाने के लिए थाई लेंथ कमीज या कुर्ता बेस्ट रहेगा। इस तरह के कुर्ते आपके टॉरसो में अनुपात जोड़कर लुक को उभारने का काम करते हैं। इससे बॉडी का फ्रेम अच्छा आएगा।
Image credits: social media
Hindi
लॉन्ग लेंथ कुर्ता आजमाएं
लॉन्ग कुर्ता लंबी हाइट वाली लड़कियों के लिए एकदम परफेक्ट है। अपने फिगर के साथ लंबी टांगों को हाइलाइट करना चाहती हैं तो लॉन्ग कुर्ता अलमारी में जरूर शामिल करें।
Image credits: pinterest
Hindi
ए-लाइन ऑप्शन
ए-लाइन स्टाइल आपकी नेचुरल कमर को फ्लॉन्ट करेगा और थाइज, हिप्स को फ्लेयर कर अट्रैक्टिव दिखाएगा। अगर बॉडी टाइप थोड़ी पीयर है तो कुर्ते के साथ सलवार चुनें। साथ में हील्स जरूर पहनें।