Hindi

पार्टी में दिखेंगी अप्सरा जैसी, चुनें Mrunal Thakur से 6 Salwar Suit

Hindi

मृणाल ठाकुर सूट कलेक्शन

मृणाल ठाकुर की सादगी पर फैंस जान देते हैं। वह एथनिक-वेस्टर्न हर ड्रेस में कहर ढाती हैं। इसी बीच हम आपके लिए एक्ट्रेस का सलवार-सूट कलेक्शन लेकर आये हैं,जिसे पहन आप खूबसूरत दिखेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

चिकनकारी सूट डिजाइन

पेस्टल कलर पसंद हैं तो पार्टी-फंक्शन के लिए इस बार मृणाल ठाकुर से एंब्रॉयडरी चिकनकारी सूट चुनें। एक्ट्रेस ने ए लाइन कुर्ती मैचिं पैंट के साथ स्टाइल की है जो प्यारी लग रही है। 

Image credits: instagram
Hindi

बनारसी सलवार सूट डिजाइन

कंट्रास्ट कलर में मृणाल ठाकुर का ये सूट यूनिक लुक दे रहा है। जहां एक्ट्रेस ने लूज ओपन लॉन्ग कोर्ट स्टाइल कुर्ती को घेरदार पैंट संग टीमअप किया है। आप इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड सलवार सूट

बेंज कलर में मृणाल ने अनारकली सलवार सूट वियर किया है। ये डेलीवियर से पार्टी तक में गजब लुक देगा। अगर फंक्शन में ये सूट वियर कर रही हैं तो मेकअप बिल्कुल हल्का रखें। 

Image credits: instagram
Hindi

शरारा सलवार सूट

शरारा कभी ट्रेंड से बाहर नहीं होते है। वजन के साथ बैली फैट छिपाना चाहती हैं तो इसे ऑप्शन बनाए। मार्केट में बजट के अकॉर्डिंग कई डिजाइनर सूट मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

धोती सलवार-सूट

अनारकली और फुल लेंथ सूट तो सब पहनते हैं लेकिन इस बार दोस्त में बिल्कुल अलग दिखना चाहती हैं तो मृणाल ठाकुर की तरह धोती सलवार सूट चुनें। 3-4k में मिलता-जुलता लुक मिल जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट सलवार सूट

बजट कम हैं तो फ्लोरल प्रिंट सूट परफेक्ट रहेगा। आप 1 हजार के अंदर शानदार सूट खरीद लेंगी। ऑनलाइन-ऑफलाइन ऐसे सूट्स की बजट के हिसाब से कई वैरायटी मिल जाएंगी। 

Image credits: instagram

लंबी लड़कियों को मिलेगा सिजलिंग Look, पहनें Divya Khossla से 7 Blouse

लंबी हाइट पर जरूर पहनें 7 कमीज डिजाइन, कुड़ियां लगेंगी जहर की पुड़िया!

फैंसी से मिनिमल तक, ये Gold Earrings खूबसूरती में लगाएंगे चार चांद

सुराही सी गर्दन पर जचेंगे Neha Shetty से 7 ब्लाउज, देखें ट्रेंडी Ideas