प्लेन साड़ी से लेकर लहंगा तक हर आउटफिट को स्लीवलेस ब्लाउज खास बना देता है। अगर आप रिवीलिंग लुक पसंद नहीं करती हैं तो इन स्लीवलेस ब्लाउज को ऑप्शन बना सकती हैं।
प्लेन साड़ी वियर कर रही हैं तो स्लीवलेस पैर्टन पर ऐसा ब्लाउज चुन सकती हैं। जहां सारा फोकस नेकलाइन पर रहता है। बाजार में 500 रुपए में ऐसे ब्लाउज मिल जाएंगे।
स्लीवलेस स्टाइल में आलिया भट्ट का ये ब्लाउज शानदार लुक दे रहा है। जहा एक्ट्रेस ने कटआउट स्टाइल में ब्लैक ब्लाउज को साटन साड़ी के साथ पेयर किया है।
स्मॉल ब्रेस्ट वाली महिलाओं को वॉर्डरोब में वी नेक ब्लाउज जरूर रखना चाहिए। ये परफेक्ट फिटिंग देते हैं। अनन्या ने स्लीवलेस पैर्टन पर एंब्रॉयडरी वी नेक ब्लाउज कैरी किया है।
स्वीटहार्ट नेकलाइन पर बना य हॉल्टर नेक ब्लाउज खूबसूरत लुक दे रहा है। अगर आप प्लेन साड़ी को गॉर्जियस लुक देना चाहती हैं तो एक बार इसे ब्लाउज को जरूर रिक्रिएट करें।
ये ब्लाउज कुछ ज्यादा यूनिक है। जहां ब्लाउज को नेट पैर्टन पर तैयार किया गया है। वहीं बीच में एंब्रॉयडरी की गई है। बैक ब्लाउज की तलाश है तो इस लुक से इंस्पिरेशन लें।
प्रिंटेड,साटन साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप ब्रॉड स्लीव्स पर ऐसा ब्लाउज सिलवा सकती हैं। जहां नेक फ्लान्ट करते हुए स्वीटहार्ट नेकलाइन दी गई। ये साड़ी संग फ्यूजन जोड़ रहा है।