1k में हो जाएगा काम, प्लेन-हैवी साड़ी संग सिलवाएं 6 Sleeveless Blouse
Other Lifestyle Oct 31 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन
प्लेन साड़ी से लेकर लहंगा तक हर आउटफिट को स्लीवलेस ब्लाउज खास बना देता है। अगर आप रिवीलिंग लुक पसंद नहीं करती हैं तो इन स्लीवलेस ब्लाउज को ऑप्शन बना सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
डीप नेक ब्लाउज
प्लेन साड़ी वियर कर रही हैं तो स्लीवलेस पैर्टन पर ऐसा ब्लाउज चुन सकती हैं। जहां सारा फोकस नेकलाइन पर रहता है। बाजार में 500 रुपए में ऐसे ब्लाउज मिल जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
कटआउट ब्लाउज डिजाइन
स्लीवलेस स्टाइल में आलिया भट्ट का ये ब्लाउज शानदार लुक दे रहा है। जहा एक्ट्रेस ने कटआउट स्टाइल में ब्लैक ब्लाउज को साटन साड़ी के साथ पेयर किया है।
Image credits: Instagram
Hindi
वी नेक ब्लाउज डिजाइन
स्मॉल ब्रेस्ट वाली महिलाओं को वॉर्डरोब में वी नेक ब्लाउज जरूर रखना चाहिए। ये परफेक्ट फिटिंग देते हैं। अनन्या ने स्लीवलेस पैर्टन पर एंब्रॉयडरी वी नेक ब्लाउज कैरी किया है।
Image credits: social media
Hindi
हॉल्टर नेक ब्लाउज
स्वीटहार्ट नेकलाइन पर बना य हॉल्टर नेक ब्लाउज खूबसूरत लुक दे रहा है। अगर आप प्लेन साड़ी को गॉर्जियस लुक देना चाहती हैं तो एक बार इसे ब्लाउज को जरूर रिक्रिएट करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्लीवकट ब्लाउज डिजाइन
ये ब्लाउज कुछ ज्यादा यूनिक है। जहां ब्लाउज को नेट पैर्टन पर तैयार किया गया है। वहीं बीच में एंब्रॉयडरी की गई है। बैक ब्लाउज की तलाश है तो इस लुक से इंस्पिरेशन लें।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज
प्रिंटेड,साटन साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप ब्रॉड स्लीव्स पर ऐसा ब्लाउज सिलवा सकती हैं। जहां नेक फ्लान्ट करते हुए स्वीटहार्ट नेकलाइन दी गई। ये साड़ी संग फ्यूजन जोड़ रहा है।