श्वेता तिवारी की अलमारी से चुराएं 6 Saree Ideas, रूप में आ जाएगा निखार
Other Lifestyle Oct 23 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
गुलाबी फ्रिल साड़ी
श्वेता तिवारी की गुलाबी फ्रिल साड़ी शादी या फेस्टिवल में पहनने के लिए कमाल की लगेगी। इस साड़ी में एक स्लिट भी है और कमर पर बेल्ट लगाकर ये इंडो-वेस्टर्न टच देती है।
Image credits: instagram
Hindi
मैटलिक बैंगनी साड़ी
रेशम से बनी इस बैंगनी साड़ी को मैचिंग सेक्विन ब्लाउज और भारी झुमके के साथ पहना जा सकता है। पार्टी लुक के लिए मैटलिक बैंगनी साड़ी बहुत अच्छा ऑप्शन है।
Image credits: instagram
Hindi
लाल शिफॉन साड़ी
मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज के साथ श्वेता तिवारी की ये सिंपल लाल साड़ी किसी भी उत्सव के अवसर के लिए एकदम सही मैच है। ये लाल शिफॉन साड़ी हर महिला पर कमाल की लगेगी।
Image credits: instagram
Hindi
पीच कलर की साड़ी
श्वेता तिवारी की ये पीच कलर की साड़ी बहुत ही कमाल की है इसपर स्ट्रेट लाइन वाली सुंदर डिजाइन है। इस साड़ी को मशहूर डिजाइनर लेबल विनीता पारयानी ने डिजाइन किया था।
Image credits: instagram
Hindi
ब्लैक शिमर साड़ी
43 साल की श्वेता तिवारी की ये ब्लैक शिमर साड़ी बहुत कमाल की है। झिलमिलाती साड़ी को श्वेता ने डीप नेकलाइन वाले ब्रा-पैटर्न वाले ब्लाउज के साथ पहना है।
Image credits: instagram
Hindi
डार्क बैंगनी साड़ी
श्वेता तिवारी की ये बैंगनी सिल्क साड़ी बहुत की कमाल की है। इसपर चमकता छोटे सेक्विन का वर्क है, साथ ही इसका लाइट वर्क बॉर्डर भी कमाल का है।