Hindi

श्वेता तिवारी की अलमारी से चुराएं 6 Saree Ideas, रूप में आ जाएगा निखार

Hindi

गुलाबी फ्रिल साड़ी

श्वेता तिवारी की गुलाबी फ्रिल साड़ी शादी या फेस्टिवल में पहनने के लिए कमाल की लगेगी। इस साड़ी में एक स्लिट भी है और कमर पर बेल्ट लगाकर ये इंडो-वेस्टर्न टच देती है।

Image credits: instagram
Hindi

मैटलिक बैंगनी साड़ी

रेशम से बनी इस बैंगनी साड़ी को मैचिंग सेक्विन ब्लाउज और भारी झुमके के साथ पहना जा सकता है। पार्टी लुक के लिए मैटलिक बैंगनी साड़ी बहुत अच्छा ऑप्शन है। 

Image credits: instagram
Hindi

लाल शिफॉन साड़ी

मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज के साथ श्वेता तिवारी की ये सिंपल लाल साड़ी किसी भी उत्सव के अवसर के लिए एकदम सही मैच है। ये लाल शिफॉन साड़ी हर महिला पर कमाल की लगेगी। 

Image credits: instagram
Hindi

पीच कलर की साड़ी

श्वेता तिवारी की ये पीच कलर की साड़ी बहुत ही कमाल की है इसपर स्ट्रेट लाइन वाली सुंदर डिजाइन है। इस साड़ी को मशहूर डिजाइनर लेबल विनीता पारयानी ने डिजाइन किया था।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक शिमर साड़ी

43 साल की श्वेता तिवारी की ये ब्लैक शिमर साड़ी बहुत कमाल की है। झिलमिलाती साड़ी को श्वेता ने डीप नेकलाइन वाले ब्रा-पैटर्न वाले ब्लाउज के साथ पहना है।

Image credits: instagram
Hindi

डार्क बैंगनी साड़ी

श्वेता तिवारी की ये बैंगनी सिल्क साड़ी बहुत की कमाल की है। इसपर चमकता छोटे सेक्विन का वर्क है, साथ ही इसका लाइट वर्क बॉर्डर भी कमाल का है।

Image credits: instagram

ज्वेलरी से ट्रेडिशनल आउटफिट तक, नवमी पर कन्या पूजन में दें 6 Gifts

अनमैरिड गर्ल्स फूल सी खिलेंगी! दीवाली पर पहनें प्रेरणा की 10 साड़ियां

फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट हैं मलाइका अरोड़ा के ये ट्रेडीशनल लुक्स

दुर्गा प्रतिमा विसर्जन पर रखें ये ध्यान, वातावरण को नहीं होगा नुकसान