श्वेता तिवारी की गुलाबी फ्रिल साड़ी शादी या फेस्टिवल में पहनने के लिए कमाल की लगेगी। इस साड़ी में एक स्लिट भी है और कमर पर बेल्ट लगाकर ये इंडो-वेस्टर्न टच देती है।
रेशम से बनी इस बैंगनी साड़ी को मैचिंग सेक्विन ब्लाउज और भारी झुमके के साथ पहना जा सकता है। पार्टी लुक के लिए मैटलिक बैंगनी साड़ी बहुत अच्छा ऑप्शन है।
मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज के साथ श्वेता तिवारी की ये सिंपल लाल साड़ी किसी भी उत्सव के अवसर के लिए एकदम सही मैच है। ये लाल शिफॉन साड़ी हर महिला पर कमाल की लगेगी।
श्वेता तिवारी की ये पीच कलर की साड़ी बहुत ही कमाल की है इसपर स्ट्रेट लाइन वाली सुंदर डिजाइन है। इस साड़ी को मशहूर डिजाइनर लेबल विनीता पारयानी ने डिजाइन किया था।
43 साल की श्वेता तिवारी की ये ब्लैक शिमर साड़ी बहुत कमाल की है। झिलमिलाती साड़ी को श्वेता ने डीप नेकलाइन वाले ब्रा-पैटर्न वाले ब्लाउज के साथ पहना है।
श्वेता तिवारी की ये बैंगनी सिल्क साड़ी बहुत की कमाल की है। इसपर चमकता छोटे सेक्विन का वर्क है, साथ ही इसका लाइट वर्क बॉर्डर भी कमाल का है।