नई दुल्हनों के ऊपर लाल सूट काफी सुंदर लगता है। प्लस साइज लड़कियों के लिए ये सूट बहुत शानदार है और इससे मोटापा पता नहीं चलता है और दिखने में भी बहुत खूब लगता है।
Image credits: instagram tarangagarwalofficial
Hindi
एंब्रॉयडरी डिटेलिंग
जरी, जरदोजी, कटदाना और नग-मोती के बारीक काम के साथ ये सूट हर दुल्हन की सुंदरता में चार चांद लगा देगी।
Image credits: instagram tarangagarwalofficial
Hindi
मेकअप लुक
फ्लॉलेस और मैट बेस रखें, जो लंबे समय तक रहे। स्किन को एक वार्म और ग्लोइंग टोन दें। स्मोकी आई मेकअप से आंखों सुंदरता इस सूट में बढ़ जाएगी। सटल मेकअप और न्यूड लिप शेड क्लासी लगेगी।
Image credits: instagram tarangagarwalofficial
Hindi
हेयरस्टाइलिंग
सेंटर पार्टिंग के साथ सॉफ्ट वेव्स इस सूट के साथ बहुत सुंदरत और डिफाइन लगेगा। इस सूट के साथ आप बालों को स्ट्रेट लुक भी देकर खुला रख सकती हैं।
Image credits: instagram tarangagarwalofficial
Hindi
जूलरी टिप्स
सोनाक्षी की तरह ड्रॉप इयररिंग या फिर आउटफिट की एम्ब्रायडरी से मैचिंग हैवी चांदबाली और झुमका भी सूट की सुंदरता बढ़ाएगी। हाथों में कुंदन या पोल्की कंगन के साथ कांच की चूड़ी पहनें।
Image credits: instagram tarangagarwalofficial
Hindi
स्टाइलिंग टिप्स
अगर सूट का रंड डार्क रेड है, तो हल्का सा कंट्रास्ट (जैसे गोल्ड या पीला) दुपट्टा सूट की सुंदरता में चार चांद लगेगा। सूट की हैवी डिजाइन है तो दुपट्टा और बॉटम ज्यादा हैवी न हो।