Hindi

सोनाक्षी की शादी में लगा फैशन का मेला, चुन लें यहां से लहंगा-साड़ी

Hindi

ब्लैक -मेटेलिक ड्रेस

रविना टंडन सोनाक्षी सिन्हा के वेडिंग में ब्लैक और मेटेकिल कलर की ड्रेस पहनकर पहुंची। फुल स्लीव्स टॉप के साथ उन्होंने मेटेकिल प्लाजो पहना था। 

Image credits: Our own
Hindi

मैरुन स्लिट कट लहंगा

फ्लोरल प्रिंट शिमरी स्लिट कट लहंगा आप भी अपने बेस्टी के रिसेप्शन में पहन सकती हैं। ब्रालेट ब्लाउज और मैरुन  दुपट्टा के साथ आप भी सेसी लुक दे सकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

ब्लू सीक्वेंस साड़ी

दोस्त की वेडिंग के लिए इस तरह की साड़ी परफेक्ट है। फुल सीक्वेंस साड़ी के साथ आप वी-नेक ब्लाउज चुनें। मिनिमल ज्वेलरी रखें। 

Image credits: Our own
Hindi

सीक्वेंस ब्लैक साड़ी

ब्रालेट ब्लाउज के साथ रेडी टू वियर सीक्वेंस साड़ी में एक्ट्रेस कमाल की लग रही है।शादी के संगीत में आप इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: Our own
Hindi

साटन स्कर्ट विद सीक्वेंस लॉन्ग टॉप

फुल स्लीवेस सीक्वेंस वर्क से सजे लॉन्ग टॉप के साथ साटन स्कर्ट काफी सही लुक क्रिएट कर रहा है। इस तरह की ड्रेस आप टेलर से बनवा सकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

ग्रीन शिमरी गरारा

आदिति राव हैदरी ग्रीन शिमरी गरारा में हुस्न की मल्लिका लग रही थीं। उनके इस लुक को आप अपनी दोस्त की वेडिंगे के लिए चुरा सकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

ड्यूल शेड ब्लू लहंगा

ड्यूल शेड ब्लू सीक्वेंस लहंगा काफी सुंदर लगता है। इस तरह का लहंगा आप फेस्टिवल में भी पहन सकती हैं। कम कीमत में आपको ये लहंगा चांदनी चौक पर मिल जाएंगी।

Image credits: Our own
Hindi

पिंक को-ऑर्ड ड्रेस

पिंक कलर के को-ऑर्ड ड्रेस काफी बोल्ड लुक क्रिएट कर रहा है। प्लाजो के साथ ब्रालेट चोली और हाफ स्लीव्स लॉन्ग जैकेट काफी सुंदर लग रहा है। 

Image credits: Our own
Hindi

ब्लू साड़ी

ब्रालेट डीप नेक ब्लाउज के साथ ब्लू कलर की साड़ी काफी सिजलिंग लुक दे रहा है। इसके साथ चोकर और भी सुंदर लग रहा है। इस तरह की साड़ी आपको 5000 रुपए में आ जाएगी।

Image credits: Our own
Hindi

मल्टी कलर लहंगा

संगीता बिजलानी मल्टीकलर लहंगा में काफी जवां लग रही हैं। इस तरह का लहंगा आप सगाई के लिए चुन सकती हैं। 

Image credits: Our own
Hindi

लॉन्ग अनारकली सूट

फ्रंट ओपन लॉन्ग अनारकली सूट में विद्या बालन ट्रेडिशनल लुक दे रही हैं। इस ड्रेस में उन्हें देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि उन्होंने कितना वजन कम कर लिया है।

Image credits: Our own

लहंगा-शहंगा हुआ पुराना, गर्ल्स शादी में पहनें साड़ी, दिखेगा कर्वी फिगर

सोनाक्षी सिन्हा से भी हसीन हैं उनकी सास, व्हाइट गरारा में लूटी महफिल

कलिग को दिखाए हर दिन क्लासिक लुक, Sumona Chakravarti सी चुनें 10 साड़ी

पति नहीं होगा Insecure, शादी बाद साड़ी संग पहनें 7 Full Sleeve Blouse