Hindi

बीवी को सावन में गिफ्ट करें सूट, Sonali Bendre के 10 लुक से लें Idea

Hindi

शरारा सूट

इस तरीके के शरारा शूट काफी ट्रेंड में हैं। इसका स्टाइल एवरग्रीन रहता है। शादी से लेकर त्योहार तक में ये बेस्ट लगता है। इसे पहनने के बाद सब आपको ही देखेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

प्लेन मेटलिक सूट

प्लेन मेटलिक सूट के साथ मैचिंग दुपट्टा काफी प्यारा लगता है। अगर आप अपने ऑफिस में इसे कैरी करेंगी तो बेहद स्टाइलिश लगेंगी। आप इसे मल्टीकलर दुपट्टा के साथ भी पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सी ग्रीन पैंट सूट

सी ग्रीन कलर हमेशा गर्मियों में सूदिंग लगता है। सोनाली का यह कुर्ता-पैंट सेट बहुत खूबसूरत लुक दे रहा है। इसके साथ उन्होंने नेट का दुपट्टा कैरी किया है और लाइट ज्वेलरी कैरी की है।

Image credits: instagram
Hindi

बंदगला कुर्ती और पैंट

सोनाली बेंद्रे का ये बंदगला कुर्ती और पैंट सूट भी कमाल का है। आप अपनी बीवी को किसी नॉर्मल फंक्शन में शामिल होने के लिए ये आउटफिट गिफ्ट कर सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

स्टाइलिश धोती-कुर्ती सेट

यह धोती सलवार सूट बहुत ही बेहतरीन लग रहा है। कुर्ती की जो नेकवर्क है वो बहुत ही कमाल का डिजाइन किया गया है। इस आउटफिट की खासियत यह है कि आपको दुपट्टा डालने की जरूरत नहीं है।

Image credits: instagram
Hindi

डिजाइनर हैवी वर्क सूट

शादी ब्याह का मौसम भी जल्द शुरू होने वाला है। ऐसे में आप अपनी पत्नी को किसी वेडिंग रस्म में पहनने के लिए इस तरह का डिजाइनर हैवी वर्क सूट दे सकते हैं जो कि ऑप्शन बेस्ट रहेगा।

Image credits: instagram
Hindi

अनारकली सूट

अनारकली सूट देखने मे काफी स्टाइलिश लगता है। अनारकली सूट के साथ लेगिंग और प्लाजो दोनों ही काफी परफेक्ट लगते हैं। इसे आप ऑफिस या कॉलेज कहीं भी पहन कर जा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

प्लाजो सलवार सूट

प्लाजो सेट काफी ट्रेंड में रहते हैं। प्लाजो ज्यादा महंगे भी नहीं आते और इन्हें आप ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं। इसे पहन कर लड़कियां काफी क्लासी लगती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

लॉन्ग लेंथ सूट

यह प्रिंटेड लॉन्ग सूट बहुत ही शानदार है। इस पहनने के बाद आपको एथनिक और मॉडर्न दोनों ही लुक एक साथ मिलने वाले हैं। कुर्ती पर जो फ्रंट कट दिया गया है वो इसे खूबसूरत बना रही है।

Image credits: instagram

कौन है ये बॉडी बिल्डर,जिसकी जिम में हुई दर्दनाक मौत, इस गलती ने ली जान

मनीष मल्होत्रा की 10 व्हाइट लहंगा-साड़ी डिजाइन देख मन उठेगा मचल

Nita Ambani की जॉर्जेट साड़ी करें रीक्रिएट, सिर्फ खर्च होंगे 500 रुपए!

ऐश्वर्या से लेकर दीपिका तक बार्बी बनती तो ऐसी दिखतीं, देखें 10 Photos