स्लिम फिगर वाली भाभी पहनें Sonali Bendre जैसी 8 साड़ियां और ब्लाउज
Hindi

स्लिम फिगर वाली भाभी पहनें Sonali Bendre जैसी 8 साड़ियां और ब्लाउज

सिल्क साड़ी
Hindi

सिल्क साड़ी

सोनाली बेंद्रे की यह यलो एंड सिल्वर कलर की साड़ी सिल्क फैब्रिक है, जो काफी सॉफ्ट है। आप भी ऐसी साड़ी को मैचिंग ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं और ये स्लिम फिगर पर बहुत अच्छी दिखेगी।

Image credits: instagram
एम्ब्रॉयडरी वर्क साड़ी
Hindi

एम्ब्रॉयडरी वर्क साड़ी

सोनाली बेंद्रे की इस पर शानदार एम्ब्रॉयडरी वर्क किया हुआ है, जो काफी रॉयल और रिच लुक दे रही है। इस साड़ी को आप किसी भी वेडिंग या खास फंक्शन पर पहनकर छा सकती हैं।

Image credits: instagram
बॉर्डर साड़ी
Hindi

बॉर्डर साड़ी

इस साड़ी पर हाथ से डाई की गई है। साथ ही इस पर लाइनिंग वर्क और बॉर्डर डिटेलिंग दी गई है। जो कि इसको काफी रॉयल लुक दे रही है। आप इसकर गोल्ड हैवी ज्वेलरी पहनकर चार चांद लगा देगी।

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेन साड़ी

आजकल सीक्वेन साड़ियों का खासा ट्रेंड हैं क्योंकि ये बॉडी हगिंग होने के साथ आपके फिगर को कमाल लुक देती हैं। इसे आप आंख बंद करके किसी भी फंक्शन में कैरी कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लॉक बॉक्स साड़ी

सोनाली बेंद्रे की यह ग्रीन ब्लॉक बॉक्स साड़ी सावन के लिए बेस्ट चॉइस है। इस लुक को कंप्लीट करने के लिए आप हेयर ओपन कर गोल्डन ब्लाउज पहन सकती हैं जो कि लुक को बोल्ड बनाएगा। 

Image credits: instagram
Hindi

बनारसी सिल्क साड़ी

कांजीवरम बनारसी सिल्क साड़ी हल्की और आरामदायक होती हैं। यह आपको काफी सूदिंग लुक देते हुए लुक्स को शानदार बनाती हैं। आप इसे मैचिंग ज्वेलरी और पैरों में फ्लैट्स के साथ पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कांजीवरम साड़ी

पर्पल कलर की यह कांजीवरम साड़ी आपको कई कलर ऑप्शन में मिल रही है। वही यह सिल्क ब्लेंड जैक्वार्ड बुनी गोल्डन जरी बूटा साड़ी है। जिसे आप गोल्डन ज्वेलरी के साथ पहनकर कमाल दिखेंगी।

Image credits: instagram

सावन में पहनें अदिति राव की तरह 10 ग्रीन सूट -साड़ी, मन रहेगा हरा-भरा

Salaar एक्ट्रेस के 10 साड़ी लुक, बेस्ट फ्रेंड की शादी के लिए हैं Best

बीवी को सावन में गिफ्ट करें सूट, Sonali Bendre के 10 लुक से लें Idea

कौन है ये बॉडी बिल्डर,जिसकी जिम में हुई दर्दनाक मौत, इस गलती ने ली जान